माँ ने कभी स्कूल जाकर नहीं देखा था, लेकिन बेटी को बना दिया आईपीएस अफसर, लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती है आईपीएस प्रीति चंद्रा

वाकई इस दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा ताकतवर कोई होता है, तो वो माता पिता होती है और कहते है न कि, उनकी दुवाओ में सबसे ज्यादा असर होता है। क्योकि वो सबसे ज्यादा सच्चे दिल से आपके लिए अच्छा होने के कामना करते है। और इस भीड़ भार वाली दुनिया में एक माँ ही होती है, जो आपकी सबसे बड़ी ताकत भी होती है, और सबसे बड़ी कमज़ोरी भी। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते है, जो माता पिता के प्रयासों के बल पर पढ़ाई तो करते है। लेकिन उनके माता पिता ने कभी स्कूल का चेहरा भी नहीं देखा होता है। भले ही कोई माता पिता स्वयं नहीं पढ़े होते है लेकिन अपने बच्चो को पढ़ाते है। और उन्हें कामयाब बनाने के लिए पूरा प्रयास करते है। आज हम आपको एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे है, प्रीति चंद्रा ने अपनी माँ के सहायता से हिम्मत लेकर यूपीएसी की परीक्षा पास की। और आज वो आईपीएस अफसर बन चुकी है। उनका नाम है प्रीती चंद्रा । जिनकी माता जी ने आज तक स्कूल जाकर पढ़ाई नहीं की।

राजस्थान से है आईपीएस बन चुकी प्रीती चंद्रा
राजस्थान से है आईपीएस बन चुकी प्रीती चंद्रा

राजस्थान से है आईपीएस बन चुकी प्रीती चंद्रा

बता दे कि, आज आईपीएस बन चुकी प्रीती चंद्रा किसी खास पहचान और परिचय की ज़रूरत नही है। और उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता है। और आपको जानकर हैरानी होगी, कि प्रीती चंद्रा जी की माँ खुद पढ़ी लिखी नहीं है। और उन्होंने स्कूल जाकर भी नहीं देखा है। इसी कारण ये बात ओर भी समझने में खास है, कि उनकी माता जी ने बिना स्कूल की पढाई किये हुए भी शिक्षा के महत्व को किस तरह से समझा हुआ है।

लेडी सिंघम के नाम से मश्हूर है आईपीएस प्रीती चंद्रा
लेडी सिंघम के नाम से मश्हूर है आईपीएस प्रीती चंद्रा

लेडी सिंघम के नाम से मश्हूर है आईपीएस प्रीती चंद्रा

बता दे कि, अपने काम के दौरान जब प्रीति चंद्रा ने आईपीएस की पोस्ट के कार्य के दौरान करौली की पोस्ट संभाली थी, तो उनके दबंग रुतबे के बारे में सुनकर कई लुटेरों और डाकुओ ने होने घुटने तक दिए थे। और सरेंडर कर दिया था। उनका इतना खोफ है कि, हर अपराधी उनके नाम से भी काँपता है। और वो आज समाज के लिए एक मिसाल है।

प्रीती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनके आईपीएस बनने से पहले उनकी माता जी से मिली है
प्रीती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनके आईपीएस बनने से पहले उनकी माता जी से मिली है

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता जी फल बेचते थे, और बेटे ने बना डाली 300 करोड़ की आइस क्रीम की कम्पनी आसान नहीं था, गरीबी का ये सफर

प्रीति चंद्रा माँ रही सबसे बड़ी प्रेरणा

प्रीति चंद्रा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनके आईपीएस बनने से पहले उनकी माता जी से मिली है और क्योकि कई रिश्तेदार उनकी शादी के लिए फोर्स करते थे। लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाकर कामयाब करने की ज़िद्द ठान रखी थी। और प्रीती के पिता जी भी आर्मी में थे , तो उनसे भी उन्हें प्रेरणा मिली है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-ज़िंदगी के 25 सालो तक किया रिक्शेवाले ने, इस घर में सेवादारी का काम, बुजुर्ग़ महिला ने दे दिया भरोसे का इनाम, और करोड़ो 

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram