युवा भी कितने हुनरमंद और समझदार होते है। और पुरे देश का भविष्य बदलने की ताकत रखते है। और हम अक्सर ही ऐसी ही अनोखी और प्रेरणादायी कहानियां लेकर आते रहते है। और ये प्रयास करते है कि, आप प्रेरित होकर कुछ अच्छा कार्य कर सके। और इन्ही कोशिश के लिए हम इस बार भी एक दिलचस्प कहानी आपके लिए लेकर आये है , क्योकि आज जिस युवा की हम बात कर रहे है, उन्होंने सिर्फ एक पहिया के बल पर चलने वाला एक स्कूटर बनाया है। और अच्छे से कार्य करती है। और ये एक तरह का नया अविष्कार ही है। क्योकि इससे पहले किसी भी युवा ने इस तरह से नए आविशकार नहीं किया होगा। सामान्यतः हम दोपहिया वाहन का ही प्रयोग करते है। चाहे फिर कुछ भी क्यों ना हो जाए, हमे कहीं न कहीं ऐसे इस तरह के दोपहिया वाहनो की भी आदत पड़ गयी है। आईये इस एक पहिये वाले स्कूटर के बारे में जानते है। क्योकि ये बहुत ही अनोखा वाहन है।
सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर
बता दे कि, क्रिएटिव नाम के एक यूट्यूब यूजर ने अपने यूट्यूब के चैनल पर ये एक पहिये वाली स्कूटर वाली ये वीडियो डाली थी। और उसके बाद उनकी ये वीडियो काफी वायरल हो गई थी। और सबसे खास बात तो ये है कि, ये स्कूटर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। और सस्ता भी है। जिससे कि पेट्रोल की भी बचत आएगी। और आपकी जेब भी बच जाएगी।
इसे भी अवश्य पढ़े:-मज़दूर की इस बेटी ने पाया अमेरिका के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन, बाबसन कॉलेज से मिली 100 प्रतिशत स्कोलरशिप
धातु की चादर से बनाया गया ये एक पहिया स्कूटर
सबसे खास बात तो ये है कि ये अनोखा स्कूटर इस युवक ने सिर्फ धातु की चादर से बनाकर तैयार किया है। और घर में ही पड़ी वस्तुओ के प्रयोग से बनाया है। और एक बड़े और चौड़े पहिये का इस्तेमाल करके ये एक पहिया स्कूटर बनाया गया है। वाकई में ही कमाल का काम किया है। इस यूवक ने। और सबसे महत्वपूर्ण इस युवक ने इस स्कूटर में एक सेंसर भी लगाया है। और उसी सेंसर की मदद से ही ये स्कूटर चलाना मुमकिन है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-हर घर में इस्तेमाल होने वाली इस चीज़ का कुछ ऐसे करे बिसनेस, कि हो जाएगी लाखों की कमाई हर महीने,
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले