आजकल के समय में जहाँ एक औइर लोग वाहनों का उपयोग कर रहे रहे है। वहीँ भविष्य की आगामी ज़रूरत को देखेन तो वह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी आकर्षित हो ारः है। क्योकि ये न सिर्फ सस्ते होते है। बंल्की पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं देते। है और बल्कि बहुत ही आसानी से लोग लोग सिका इस्तेमाल बन्हि कर पाते है। और ये इसलिए आजकल हर इंसान की पसंद भी बन गयी है। और हर किसी के किसी को चलाना भी पसंद आ जाती है। और आज हम एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में बात करने जा रहे है। जो कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स में से एक बन गयी है। और कहीं न कहीं भारतीय की पसंद भी क्योकि इसकी न सिर्फ कीमत किफायती है , बल्कि ये बहुत ही कम खर्चा करवाती है। और सबसे बड़ी बात, सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ये गाडी करीब 140 किलोमीटर की स्पीड से चलेगी। आईये जानते है कि, कौन सी है वो इल्क्ट्रिक स्कूटी।
Okinawa कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटी iPraise+ है
वैसे तो भारत में ऐसी बहुत सी ऑटो मोबाइल कंपनियां है। जो देश में उपलब्ध करवाती है। लेकिन Okinawa कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटी iPraise+ है। और ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। और हर कोई इसे चलाना पसंद करता है। आपमें से भी कई लोग ऐसे होंगे, जो कि ये इलेक्ट्रिक वाहन को इस्तेमाल करना पसंद करते होंगे।
इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र हो गयी 100 के पार, लेकिन किसी बिजनेसमैन से कम नहीं कमाती है ये सुपर दादी, उम्र के इस पड़ाव में भी बनाती है बेहतरीन
सरकार भी दे रही है इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सब्सिडी
सबसे खास और बड़ी बात तो ये है कि, भारत सरकार भी इसमें सब्सिडी दे रही है। क्योकि देश में नीति संशोधन के तहत पिछले जहां इलेक्ट्रिक वाहनों पर 10,000 रुपये प्रति kWh की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन अब इस नीति में संशोधन हो गया था। और इसी के साथ ही नीति में संशोधन के बाद 15,000 रुपये प्रति kWh तक की सब्सिडी मिल रही है। जो कि दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष तौर से लागू की गयी है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-अब सिर्फ दो पहियों पर नहीं, बल्कि एक ही पहिए पर चल सकेगा आपका स्कूटर, इस शख्स ने बना डाला एक पहिये वाला स्कूटर
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले