कभी लोग बनाते थे मज़ाक, लेकिन आज करोड़ो का व्यापार कर रहे है हरियाणा के ये दो भाई, बना दिया लिबर्टी शू ब्रांड

कोई भी व्यापार बिसनेस ब्रांड तभी बनता है, जब उसे बहुत से परीक्षणों से गुज़ारा जाता है। और जब वह समय के साथ हुए बदलाव के साथ अपने अस्तित्व को भी बनाए रखता है। आज हम लिबर्टी जो कि शू ब्रांड बन चुका है। उसे हर कोई जानता है और आज लगभग आज हर कोई लिबर्टी के शूज पहना पसंद करता है , लेकिन क्या आपको इसके पीछे की कहानी पता है ? चलिए आज के इस लेख में हम उन्ही की बात करने जा रहे है। उनका नाम है पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता। जो कि हरियाणा के रहने वाले दो भाई है। और इन्होने शुरू में सिर्फ जुते बनाने का काम किया था। और अब उनकी शू मेकिंग की अच्छी खासी मल्टीनेशनल कम्पनी है। और करीब 20 देशो में इनका व्यापार चल रहा है।

पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता, जो कि हरियाणा के रहने वाले दो भाई है।
पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता, जो कि हरियाणा के रहने वाले दो भाई है।

हरियाणा से है ये गुप्ता बंधू

बता दे कि, जूते बनाने का काम करने वाले ये दो भाई कोई और नहीं बल्कि पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता है। जिन्हे उद्योग जगत में गुप्ता बंधुओ के नाम से भी जाना जाता है। औरु में उनके द्वारा शुरू में सिर्फ जूते बनाने का काम किया जाता था। लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अनुभव जुटाकर खरके खुद के इस बिज़नेस को आगे ले जाने की सोची, और एक नया रूप दे दिया।

पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता ने सबसे पहले अपने काम की शुरुआत करने के लिए हरियाणा के करनाल के इलाके को चुना
पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता ने सबसे पहले अपने काम की शुरुआत करने के लिए हरियाणा के करनाल के इलाके को चुना

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता जी फल बेचते थे, और बेटे ने बना डाली 300 करोड़ की आइस क्रीम की कम्पनी आसान नहीं था, गरीबी का ये सफर

पीडी गुप्ता और डीपी गुप्ता करनाल चौक से शुरू किया काम

पीडी  डीपी ने सबसे पहले अपने काम की शुरुआत करने के लिए हरियाणा के करनाल के इलाके को चुना। और करनाल चौक पर उन्होंने अपनी एक दुकान खोल ली। और वो भी उन्होंने कुछ पैसे लोन पर उठाकर इस काम की शुरूआत की थी। जिसमे उन्होंने उस दुकान में हाथ के बने हुए जूतो को बाज़ार में बेचने का फैसला लिया। और आज ये कम्पनी liberty एक मुल्टिनेशनल ब्रांड बन गयी है। इस बीच उन्हें बहुत से रस्ते में कई कठिनाईओ का सामना करना पड़ा था। और उनका कई लोगो ने शुरू में काफी मज़ाक भी उडाया था।

पीडी डीपी का कई लोगो ने शुरू में काफी मज़ाक भी उडाया था।
पीडी और डीपी का कई लोगो ने शुरू में काफी मज़ाक भी उडाया था।

इसे भी अवश्य पढ़े:-ज़िंदगी के 25 सालो तक किया रिक्शेवाले ने, इस घर में सेवादारी का काम, बुजुर्ग़ महिला ने दे दिया भरोसे का इनाम, और करोड़ो

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram