कभी कर्ज़ा लेकर शुरू किया था काम, मेहनत करके खुद को संवारा, और खरीदा 100 करोड़ का हेलीकाप्टर, और बन गए 18 हज़ार करोड़ के मालिक भी

कुछ लोगों को दुनिया में सफलता सिर्फ और सिर्फ बहुत मेहनत करने से मिलती है, तो किसी को विरासत में मिलती है। और यही नहीं बल्कि कई लोग तो ऐसे होते है कि उस अमीरी का गलत फायदा उठाते है, या फि ऐसे ही उस पैसे को व्यर्थ करते है। लेकिन कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी होते है। जिन्हे अमीर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। और ये वाकई ही बहुत कठिन होता है। क्योकि एक पहचान और रुतबा में बनाने में बहुत समय लग जाता है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है, जो कि सफलता के लिए सफर शुरू तो कर देते है, लेकिन उस सफर को पूरा नहीं करते है। और कुछ लोग ऐसी भी होते है जो सफलता के बाद भी उस सफलता को बनाए रखने के लिए प्रायसरत रहते है। और कुछ ऐसे ही है रवि पिल्लई जी। जिन्होंने बिज़नेस करने के लिए उधार लेने के बारे में सोचा। और फिर रच दिया इतिहास।

 रवि पिल्लई जी एयरबस एच145 हेलीकॉप्टर के पहले भारतीय मालिक बन चुके हैं।
रवि पिल्लई जी एयरबस एच145 हेलीकॉप्टर के पहले भारतीय मालिक बन चुके हैं।

खरीद लिया 100 करोड़ का हेलीकाप्टर

अभी कुछ समय से रवि पिल्लई काफी चर्चा में बने हुए है। क्योकि इन्होने 100 करोड़ का सबसे महंगा हेलीकॉपटर खरीदा है। और वे अब सिर्फ अपनी अमीरी के लिए ही नहीं बल्कि इस हेलीकाप्टर को खरीदने के लिए भी फेमस हो गए है। क्योकि अब रवि पिल्लई जी एयरबस एच145 हेलीकॉप्टर के पहले भारतीय मालिक बन चुके हैं। और ये हेलीकॉपटर आधुनिक तकनीकों से लेस है। और बहुत ही आधुनिक सुविधाओं से भी परिपुण है।

रवि पिल्लई ने कर्ज़ा लेकर शुरू किया था काम
रवि पिल्लई ने कर्ज़ा लेकर शुरू किया था काम

इसे भी अवश्य पढ़े:-खुद गरीबी देखी, पढ़ाई के खर्चे के लिए रिक्शा चलाया, दूध भी बेचा, मेहनत से बन गए शिक्षक, और रिटायर होने पर दान कर दिए 40

कर्ज़ा लेकर शुरू किया था काम

बता दे कि, रवि पिल्लई शुरू से ही अपना खुद का काम शुरू करना चाहते थे। और अपनी एक पहचान बनाने चाहते थे। लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने 1 लाख रुपेय किसी स्थानीय व्यक्ति से क़र्ज़ लेकर अपने काम की शुरुआत की। और उन्होंने चिट एंड फण्ड नाम से एक कम्पनी की शुरुआत की थी। जिससे वो क़र्ज़ का पैसा लौटा पाए। और लाभ के पैसो से उन्होंने सऊदी अरब में असली पहचान स्थापित है। और उन्होंने वहां पर “नासिर एस अल हाजरी” नाम से कम्पनी की शुरुआत की।

रवि पिल्लई ने वहां पर "नासिर एस अल हाजरी" नाम से कम्पनी की शुरुआत की।
रवि पिल्लई ने वहां पर “नासिर एस अल हाजरी” नाम से कम्पनी की शुरुआत की।

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता किसान है, लेकिन बेटी बन गई है आईएएस अफसर, दूसरे प्रयास में हासिल की सफलता और पायी 23 वी रैंक

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel