एक ब्रांड बनने से पहले कोई भी काम साधारण ही होता है। लेकिन उसे ब्रांड बनाने के पीछे बहुत सी मेहनत और संघर्ष होता है। लेकिन हर स्टार्ट अप के पीछे की कुछ न कुछ कहानी ज़रूर होती है। और कहते है न कि, संघर्ष करके ही एक पहचान बनती है। और हर इंसान को कभी न कभी तो खुद को स्थापित करने के लिए जद्दो जहत करनी पड़ती है। और कड़े संघर्षो के बल पर ही वह खुद को बना पाता है। आज हम जिस ब्रांड की ब्रांड बनने की कहानी लेकर आये है, उसने विश्व में भी अपनी एक खास पहचान बनायीं हुई है। और उस ब्रांड का नाम है “वाडीलाल आइस क्रीम”। जो कि आज देश भर में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। वाडीलाल की आइस क्रीम आज जगह जगह पर मशहूर है। और विश्व भर में कई देशो में वाडीलाल के ब्रांड मशहूर हो चुके है। इसकी शुरूआत की थी वाडीलाल गांधी ने। जिन्होंने सिर्फ एक मामूली से सोडा लगाने के ठेले से इसकी शुरुआत की थी।
गुलाम भारत के समय की कपंनी है vadilal
वाडीलाल की शुरुआत हुई थी, 1907 में, जब भारत देश अंग्रेज़ो के अधीन था। और उस वक़्त सिर्फ हाथ से ही पारंपरिक तौर से सिर्फ दूध बर्फ और नमक को एक साथ मथने के बाद आइस क्रीम तैयार करने का अनोखा प्रचलन था। और आज वही कम्पनी, वाडीलाल के रूप में स्थापित हो चुकी है। और 200 से भी ज्यादा स्वाद पेश कर रही है। जो कि सभी को बहुत पसंद आ रहा है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-मात्र 26 साल की उम्र में शुरू किया व्यापार, साधारण परिवार के लक्ष्मी मित्तल, की कहानी साधारण नहीं,कड़ी मेहनत
कभी सोडा बेचने से हुई थी वाडीलाल की शुरुआत
साल 1907 में अहमदाबाद से ताल्लुक रखने वाले वाडीलाल गाँधी ने इस वाडीलाल ब्रांड की शुरुआत की थी। और उन्होंने इस काम की शुरुआत एक साधारण तरीके से रोड पर ही सोडा लगाने से की थी। और धीरे धीरे वाडीलाल गाँधी ने आइस क्रीम भी बनानी शुरू कर दी थी। जो कि आज करीब 650 से भी ज्यादा करोड़ का ब्रांड बनकर उभर चुका है। और लाखों नहीं करोड़ो लोगों को इसका स्वाद बहुत पसंद आता है। और आज ये vadilal कम्पनी करोड़ो के टर्न ओवर के साथ खुद की एक नई पहचान बना चुकी है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- उम्र को पछाड़कर एक संख्या साबित कर चुकी है ये सुपर दादी, 94 साल की उम्र में भी जवान होंसलो के साथ कर रही है व्यापार
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले