ज़िंदगी में कई ऐसे लोग होते है, जिनमे कुछ नया और अलग काम करने की ललक कुछ ऐसी होती है, कि हर मुश्किलों को हराकर उनका सामना करते है। कहानी एक ऐसे शख्स रंजीत सिंह की, जिसने गरीबी को पीछे छोड़कर हर मुश्किल को पार किया था। और आज “नैनीताल मोमोज” के नाम से अपना एक बिज़नेस खड़ा कर चुके है। और उनका ये बिज़नेस आज करीब 80 लाख से भी जयादा का मुनाफा कर रंजीत चुका है। और यही नहीं, कभी रंजीत सिंह नाम का ये व्यक्ति ठेला लगाकर अपना काम चलाते थे। लेकिन आज यही इंसान अपनी मेहनत और लगन से इतना आगे बढ़ गया था। न सिर्फ खुद का बिज़नेस चला रहे है, बल्कि औऱ लोगों को भी रोज़गार दे रहे है।
उत्तराखंड से है रंजीत सिंह
बता दे कि, रंजीत सिंह उत्तराखंड के पौड़ी के रहने वाले है। और उनका जन्म पौड़ी के नलाई तल्ली गांव में हुआ था। और इनका जन्म एक गरीब परिवार मे हुआ था। और मज़बूरी भरे दिनों में रंजीत सिंह का बचपन गुज़रा था, और मिठाई खाना भी एक सपना हुआ करता था। और नए-नए कपड़ो के लिए भी तरसना पड़ता था। और कमाई के तलाश में उन्हें घर से बाहर रहना पड़ता था।
रंजीत सिंह लखनऊ में किया संघर्ष
रंजीत सिंह ने कमाई के ज़रिये तलशने के लिए बहुत संघर्ष किया ,और मुश्किओ का सामना किया। और माता पिता ने रंजीत से कहा कि ” बेटा जो कुछ भी करना, मेहनत और ईमानदारी से करना, गांव और परिवार का नाम खराब न करना’। और सारी जमापूंजी लेकर लखनऊ चले गए। और वहीँ पर काम की तलाश करने लग गए। और उन्हें काफी जगह पर खाने कमाने के लिए भटकना पड़ा। और आख़िरकार उन्हें एक बड़े घर में हेल्पर की नौकरी मिल गयी। और उनकी स्तिथि कुछ सुधार गयी।
वेटर का काम भी किया रंजीत ने
रंजीत सिंह को हेल्पर की नौकरी से ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था। इसलिए उन्होंने एक जगह पर होटल में एक वेटर तक का काम किया। और अपना गुज़ारा चलाया था। रंजीत सिंह के सामने होटल के एक कर्मचारी का हाथ जल जाने के कारण उसे मालिक ने नौकरी से निकाल दिया था, जिससे डरकर रंजीत ने वो नौकरी छोड़कर एक ठेला लगाने का फैसला लिया था।
इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता का हो गया अचानक निधन, मज़बूरी में शुरू किया खेती का काम, आज जैविक खेती करके कमा रहे है लाखो
शुरू हुआ ‘”नैनीताल मोमोज” का बिज़नेस
रंजीत ने धीरे धीरे अपने ठेले पर फास्टफूड का काम भी किया। और उन्होंने मोमोस बनाकर भी बेचना शरू किया। और आज लोगों को उनके हाथ के मोमो इतने पसंद आये कि, उन्होंने मोमोस की हर वेरयटी के मोमो रखने शुरू कर दिया और अपने स्टार्ट अप को नाम दिया ‘नैनीताल मोमोज” और आज उनका ये ‘नैनीताल मोमोज करीब 80 लाख के मुनाफे में है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- कई सालो की सरकारी नौकरी त्यागकर शुरू कि औषधीय पौधो की खेती, आज कमा रहे है लाखों
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले