होंसलो का कोई कद नहीं होता, बस उड़ान भरने की इच्छा चाहिए। आज भी कई लोग समाज में ऐसे है, जो आज भी शारीरिक मापदंड पर हुनर का निर्धारण करते है। जो कि पूर्णतः गलत होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो अपने हुनर को अपनी कमज़ोरी से ज्यादा साबित कर देते है। और एक अलग ही पहचान स्थापित करते है। एक ऐसी ही युवती है, जिनका नाम है हरविंदर कौर, जिन्हे अक्सर अपने छोटे कद के कारण मज़ाक का कारण बनना पड़ा था, लेकिन अपने हुनर को साबित किया, और आज उन्हें वही लोग सराहते है, जो कभी उन्हें ताने मारा करते है। आज वो एक एडवोकेट बन गयी है। और दुनिया के सामने एक मिसाल बन गए है। उनकी हाइट 3 फिट 11 इंच है। और उन्हें कई तरह के तानो सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और सफलता हासिल कर ली है।
नाम है हरविंदर कौर
24 साल की इस युवती का नाम हरविंदर कौर है, जिनका कद 3 फिट 11 इंच है। अक्सर अपनी हाइट को लेकर ताने कसे गए है। लेकिन उन्होंने खुद को साबित किया है, दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है। एक समय पर उन्हें उनकी हाइट की वजह से उन्हे बहुत बुरे हालातो का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। और उन्होंने उन तानो का जवाब अपनी सफलता से दिया। और वो एडवोकेट बन गइ है और लोगों के लिए प्रेरणा बन गयी है। हरविंदर कौर का सपना एयर होस्टेस बनने का था। लेकिन उनकी कद की वजह से उन्हें नहीं चुना गया।
इसे भी अवश्य पढ़े:-इंटरव्यू से दो दिन पहले पिता बीमार पड गए थे, बचपन गाय भेंसो को चराते हुए गुज़रा, एक धारावाहिक ने ऐसी छोड़ी छाप, कि बन
कोर्ट के बाहर भी बना मजाक
हरविंदर कौर नाम की इस लड़की को कई बार कोर्ट में लोग बच्ची समझकर उसका मजाक बनाते थे। और अक्सर उन्हें कोर्ट के बाहर कई लोग बच्ची बोल दिया करते थे। और फिर दोस्तों को बताना पड़ता था, कि ये अधिवक्ता है। और तभी सभी को यकीन आता था। फ़िलहाल वो जालंधर हाई कोर्ट में कार्यरत है। और हरविंदर के पिता शमशेर सिंह फिल्लौर में ट्रैफिक पुलिस में एएसआई हैं। और अब हरविंदर कौर भी वकील बन गयी है। और वो एक वकील के साथ साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-बिहार के मैथ्स गुरु ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड, 5067 मैथ्स के फार्मूले बनाकर लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज़
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले