आजकल महिला क्या नहीं कर सकती ? वह हर काम में सक्षम है ,और अगर वो सही होंसले से आगे बढ़े, तो वो हर मुकाम हासिल कर सकती है ,जिसके ख्वाब हर आम आदमी भी देखता है। और इतिहास भी गवा है कि महिला को अपनी ताकत का एहसास हर बार करवाया है। और हम इसके लिए इतिहास के कई भारतीय महिलाओं का उदाहरण ले सकते है। जैसे कि रानी लक्ष्मी बाई, जिन्होंने इतिहास में महिला की एक अलग ही छवि प्रदर्शित की, जिसके कारण महिला को अपनी शक्ति का एह्साह हुआ। ऐसी ही एक महिला है, जो भले ही 71 साल की है, लेकिन वो 11 तरह के भारी वाहनों को चलाने में उस्ताद है। उन्होंने अभी हाल ही में JCB चलाने का भी लइसेंस भी हासिल किया है ,उनका नाम है, राधामणि अम्मा।
थोप्पुमपाडी केरल की है राधामणि अम्मा
बता दे कि राधामणि अम्मा जी 71 साल की है, और वो थोप्पुमपाडी, केरल की रहने वाली है। उन्होंने पुरुषो कि सोच पर एक प्रहार सा किया है, जो ये सोचते है कि महिलाए भारी वाहन नहीं चला सकती है। और राधा मणि अम्मा ने इस उम्र में करीब 11 तरीके के भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया है। उन भारी वाहनों में JCB, ट्रक, रोड रोलर, बुलडोज़र आदि तक चला लेती है। और उन्हें कई बार लोगों ने सड़को पर ये सब बड़े और भारी वाहन चलाते हुए देखा है। जो कि बहुत बड़ी बात है।
30 साल की उम्र से कर रही है ड्राइविंग
बता दे कि राधा मणि अम्मा 30 साल की थी, जब उन्होंने ड्राइविंग सीखने की इच्छा रखी थी ,उनके पति ने उन्हें प्रेरित किया। और सबसे पहले उन्हें कार चलाने के लिए बोला, और राधा मणि ने कार चलाते चलाते, उन्हें ड्राइविंग का शोक चढ़ गया। और उन्हें ओर भी वाहन चलाने सीखे। और देखते ही देखते उम्र के इस पड़ाव तक आते आते उन्हें करीब 11 ड्राइविंग वाहन लाइसेंस भी प्राप्त हो चुके है। और आज वो रोड रोलर, बुलडोज़र से लेकर JCB तक चला लेती है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- बचपन में भाईयो को मरते हुए देखा, प्यास बुझानी थी, तो गटर तक का पानी पीना पड़ा, संघर्ष से बन गए देश के प्रसिद्ध न्यूरोस..
चलाती है प्रशिक्षण संसथान
बता दे, कि राधा मणि ने सिर्फ खुद ही ये भारी वाहन चलाना नहीं सीखा, बल्कि वो ओर भी लोगों को ये भारी वाहन चलाना सीखाती है। उनके पति ने उन्ही के नाम पर एक ड्राइविंग शिक्षण संस्थान खोला है। जिसमें राधा मणि भरी वाहनों को चलाने की शिक्षा देती है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- महज़ 8 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर इस युवक ने, बनकर लौटा अधिकारी, पुरे गाँव में हुआ जश्न
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले