“वाकई इसे कहते है असली जस्बा” बिना हाथ और पैर के चलाता है रिक्शा, और पालता है परिवार ये शख्स, खुद आनंद महिंद्रा ने शेयर की है वीडियो

हम इंसान भी कामयाबी के लिए कितने जतन करते है न। और संसाधन के अभाव में व्यक्ति को कामयाबी मिल तो जाती ही है, बस अगर उसका होंसला मजबुत हो। और सपनो के लिए जूनून हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है। जिनके हालात उन्हें आगे बढ़ने नहीं देते है। लेकिन ऐसे ही लोग अक्सर किसमत बदलते है। और समाज के सामने, एक मिसाल पेश करते है। ऐसे ही एक शख्स है दिल्ली के रिक्शावाले। दरअसल ये रिक्शा वाला के न ही हाथ है ,और न ही पैर है। फिर भी ये व्यक्ति ने अपने परिवार के गुज़ारे के लिए रिक्शा चलाकर कमाई करने के बारे में सोचा था। और ये वाकई ही बहुत हिम्मत की बात है। क्योकि ऐसे में इंसान भीख मांगने के लिए ही मजबुर हो जाता है ,और कुछ लोग उन्हें दया करके भीख डी दे भी देते है। लेकिन इस इंसान ने एक अनोखा रास्ता चुनकर समाज के सामने मिसाल कायम की है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर की इस शख्स की वीडियो
आनंद महिंद्रा ने शेयर की इस शख्स की वीडियो

आनंद महिंद्रा ने शेयर की इस शख्स की वीडियो

बता दे, कि इस व्यक्ति की ये रिक्शा चलाने वाली वीडियो खुद महिंद्रा कम्पनी के चैरटमेन ने शेयर किया है। और उस व्यक्ति की सराहना की है। और उसके इस कदम को भी अच्छा माना है। और उन्होंने ये भी कहा है, कि ये वीडियो उनके टाइम लाइन पर मिली थी, और तब उन्होंने ये वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये शेयर की थी। वैसे आपको बता दे, कि आनंद महिंद्रा अकसर ये प्रेरणादायक कहानिया शेयर करते रहते है और दुनिया में अपने काम के लिए ही नहीं बल्कि अपनी इन प्रेरणादाय कामो के लिए भी महशूर है। और उन्होंने कहा कि, ये वीडियो मुझे मेरी टाइमलाइन पर ही मिला था , और मुझे इस शख्स का नाम नहीं पता , मैं नहीं जानता कि ये कौन है ?लेकिन हैरानी की बात है कि, इसे अपनी कमी का कोई गम नही है।

कृष्ण कुमार ने बनायी थी इस शख्स की वीडियो
कृष्ण कुमार ने बनायी थी इस शख्स की वीडियो

इसे भी अवश्य पढ़े:-8 फैल इस युवा ने कर दिया कमाल, पढ़ाई छोड़ी, लेकिन लक्ष्य के लिए जूनून नहीं, बन गया दुनिया का सबसे कम उम्र का बिजनेसमैन

कृष्ण कुमार ने बनायी थी इस शख्स की वीडियो

बता दे कि, दिल्ली के एक शख्स कृष्ण कुमार ने ये व्यक्ति ने विडियो बनाया था । और उस वीडियो को आनंद महिंद्रा की टाइम लाइन पर ट्वीट किया था। जिसके बाद इस व्यक्ति की काफी सरहाना की जा रही है। हर कोई इस व्यक्ति के प्रयासों को सराहा रहा है ।

ये बिना हाथ पैर वाला रिक्शा वाला दुनिया के लिए प्रेरणा है
ये बिना हाथ पैर वाला रिक्शा वाला दुनिया के लिए प्रेरणा है

इसे भी अवश्य पढ़े:-माँ का निधन के 5 दिन बाद रोते हुए दी परीक्षा, लेकिन उन आंसुओ को ही हिम्मत बनाकर दे दी यूपीएसी की परीक्षा, और बन गयी आईऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram