कोई इंसान इंटरव्यू में कितनी बार फैल हो सकता है ?आपको क्या लगता है ? 2 या 3 बार ! या फिर कितनी बार। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शक्स की कहानी बताने जा रहे है। जो एक या दो बार नहीं बल्कि 170 बार इंटरव्यू में रिजेक्ट हो चुके है। जी हाँ सही समझे आप। उनका नाम है आमिर कुतुब । जिन्होंने करीब 170 बार 170 में कंपनियों में रिजेक्शन झेला। लेकिन ज़िंदगी की जंग में कामयाब रहे। शायद सही कहते है ,कि अगर आपके साथ कुछ बुरा हो रहा है। तो उसके पिछे कुछ अच्छा होना ही लिखा है। इसलिए आमिर कुतुब की ज़िंदगी में इतना बुरा समय था ,जिसने उन्हें मजबुत बनाया। और उन्हें कामयाब बना दिया।
अलीगढ के रहने वाले है आमिर कुतुब
बता दे कि आमिर कुतुब अलीगढ के रहने वाले है। और उन्होंने अपने घर की तंग गलियों से निकलर सफलता की इबारत लिख डाली है। 170 बार रिजेक्ट हुए आमिर कुतुब आज खुद एक मल्टीनेशनल कम्पनी के मालिक है। 12वीं के बाद आमिर क़ुतुब ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। लेकिन इंजीनियरिंग करने के दौरान उनका मन पढ़ाई में बिलकुल नहीं लगता था। और उन्होंने कॉलेज के चुनाव में ध्यान लगाना शुरू किया। और साल 2012 में उन्होंने कॉलेज के संघ चुनाव भी जीत लिए और वो सचिव नियुक्त किये गए।
मध्यम परिवार से हैं आमिर क़ुतुब
वैसे तो अमीर क़ुतुब ने एक माध्यम परिवार में जन्म लिया था। और उनका परिवार काफी दिक्ततों से गुज़र रहा था। लेकिन आमिर क़ुतुब के मन में शुरू से ही कुछ नया करने का जस्बा था। और इसलिए उन्होंने कुछ बनने की चाह को लेकर अपनी पढ़ाई भी जेसे तैसे पूरी की।
इसे भी अवश्य पढ़े:- 10 हज़ार रुपए की नौकरी करने वाला अचानक कैसे बन गया अरबपति वो भी सिर्फ 27 की उम्र में
आमिर कुतुब का जॉब में मन नहीं लगा तो चले गए ऑस्ट्रेलिया
पढ़ाई पूरी करने के बाद आमिर कुतुब ने दिल्ली में एक हौंडा कम्पनी में नौकरी भी की। लेकिन यहाँ उनका मन नहीं लगा। तो उन्होंने फिर ऑस्ट्रेलिया में वीजा लगाकर अप्लाई किया और वो काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां पर उनका असली संघर्ष शुरू हुआ, क्योकि उन्होंने वहां पर करीब 4 महीनो में 170 बार इंटरव्यू दिया ,लेकिन उन्हें कहीं भी कामयाबी नहीं मिली।
खर्चा चलाने के लिए किया सफाई का काम और फिर खोली कम्पनी
आमिर कुतुब को कहीं भी काम न मिलने पर उन्होंने एयरपोर्ट पर सफाई तक का काम किया। और खर्चा चलाने के लिए उन्होंने अख़बार तक बेचे। और कुछ समय क संघर्ष के बाद आमिर ने डिजिटल सल्यूशन नाम की अपनी खुद की कंपनी खोल ली। और वो कंपनी चल पड़ी।
इसे भी अवश्य पढ़े:- दुबई से नौकरी छोड़कर भारत आकर किया ये व्यापार,अनोखे जस्बे और निरंतर प्रयास के कारण ,और शुरू किया id फ्रेश फ़ूड ब्रांड �…इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samcharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले