मात्र 26 साल की उम्र में शुरू किया व्यापार, साधारण परिवार के लक्ष्मी मित्तल, की कहानी साधारण नहीं,कड़ी मेहनत खड़ा कर दिया 1500 करोड़ का व्यापार

हमने सफलता की बहुत कहनिया सुनी है। जिसमे न सिर्फ संघर्ष है, बल्कि है बहुत सी मेहनत भी। वाकई सफलता मिलना आसान नहीं लेकिन मुश्किल भी नहीं है अगर सच्चे मन से प्रयास किया जाय तो, कुछ भी मुश्किल नहीं है।और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भारत के राजस्थान में जन्मे लक्ष्मी मित्तल जी ने , जिन्हे आज स्टील किंग के नाम से जाना जाता है। जिन्हे जीवन के उतार चढ़ावो के साथ साथ बिज़नेस के उतार चढ़ावो को भी झेला। और खुद की एक पहचान बनायीं है। और समय के साथ बना डाली अपनी एक कभी न पहचान, स्टील किंग। लक्ष्मी मित्तल जी को भारत सरकर द्वारा भी सामनित किया जा चुका है। आईये जानते है उनके इस सफर के बारे में।

राजस्थान से है लक्ष्मी मित्तल
राजस्थान से है लक्ष्मी मित्तल

राजस्थान से है लक्ष्मी मित्तल

बता दे कि, भारत के स्टील किंग कहे जाने वाले लक्ष्मी मित्तल जी का जन्म राजस्थान के चूरू में एक साधारण से परिवार में ही हुआ है। और इन्होने अपनी मेहनत से सालो के संघर्ष के बाद इतनी बड़ी स्टील कंपनी संभाली हुई है। जो कि आसान नहीं था। बिज़नेस करने के दौरान उन्हें कई बार घाटा भी झेलना पड़ा था। लेकिन उन्होंने स्वयं को स्थापित किया। औरत एक अस्तित्व भी बनाया है। 1950 में जन्मे लक्ष्मी मित्तल के पिता का नाम मोहन लाल मित्तल था। और उनके परिवार में पहले से ही इस्पात का बिज़नेस चल रहा था। जिसे देखकर वो बड़े हुए थे।

 लक्ष्मी मित्तल मात्र 26 साल के थे। जब उन्होंने इस स्टील के व्यापार की स्थापना की थी।
लक्ष्मी मित्तल मात्र 26 साल के थे। जब उन्होंने इस स्टील के व्यापार की स्थापना की थी।

26 वर्ष की आयु में शुरू किया व्यापर

बता दे कि, लक्ष्मी मित्तल मात्र 26 साल के थे। जब उन्होंने इस स्टील के व्यापार की स्थापना की थी। और उन्होंने भारत सरकार के प्रोत्साहन से इंडोनेशिया में पहली स्टील फेक्ट्री की स्थापना साल 1976 में की थी। और वही से उन्होंने अपना बिज़नेस शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने लगातार अपने प्रयासों से बुलंदियों को छू लिया। और उन्हें भारत सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

2 लाख से ज्यादा कर्मचारी करते है काम
2 लाख से ज्यादा कर्मचारी करते है काम

इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी सिर्फ 5 हज़ार से शुरू किया था व्यापार, और आज बन गए है करोड़ो की कम्पनी के मालिक, 90 साल की उम्र में भी सँभालते है अपनी …

2 लाख से ज्यादा कर्मचारी करते है काम

बता दे, कि उनके इस स्टील कम्पनी की देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी ब्रांचेज है। और lakhsmi mittal  खुद भी भारतीय मूल के है , लेकिन हाल ही इग्लैंण्ड में रह रहे है , उनके इस कंपनी ने करीब २ लाख 60 हज़ार लोजो को रोज़गार मुहयिया करवााया है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र को पछाड़कर एक संख्या साबित कर चुकी है ये सुपर दादी, 94 साल की उम्र में भी जवान होंसलो के साथ कर रही है व्यापार

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram