कहानियां कुछ ऐसी प्रतिभाओं की, जिन्होंने कुछ ऐसे लड़कर किया ज़िंदगी का मुकाम हासिल

हमे ज़िंदगी में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है ,जिनसे हमारी हिम्मत एक न एक बार तो कमज़ोर पड़ ही जाती है। लेकिन ये हमारे ऊपर निर्भर करता है कि, हम उन मुश्किलो को कैसे पार करते है। और कैसे उनका हल निकालते है और हमारे ही आसपास काई ऐसे उदाहरण है, जो कि मुश्किलों का हल निकालते है, और उनसे लड़कर सफलता की की नयी इबारत लिखते है ,ऐसे ही कुछ प्रेरणाश्रोत नाम है,जिनके माता पिता ने बहुत मज़बूरी भरे दिनों में इनका पालन पोषण किया। और उन बच्चों ने भी अपने माता पिता की संघर्ष को सफलता में तब्दील करके उनका नाम रोशन कर दिया है।

ललित सोलंकी और राकेश सोलंकी
ललित सोलंकी और राकेश सोलंकी

ललित सोलंकी और राकेश सोलंकी (प्रेरणाश्रोत)

बता दे कि ललित सोलंकी और राकेश सोलंकी के पिता एक साधारण टैक्सी ड्राइवर है। और ललित और राकेश राजस्थान के रहने वाले है। और ललित के पिता ने बहुत संघर्ष करके इन दोनों को पढ़ाया, लिखाया और इस काबिल बनाया, कि वो ज़िंदगी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। ललित और राकेश ने बहुत मेहनत करके CA का एग्जाम फाइनल किया। प्रेरणाश्रोत

अवनीश को अमेज़न की कम्पनी, जो कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी है, में 67 लाख का सैलरी पैकेज ऑफर हुआ
अवनीश को अमेज़न की कम्पनी, जो कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी है, में 67 लाख का सैलरी पैकेज ऑफर हुआ

अवनीश छिक्कारा एक किसान के बेटे (प्रेरणाश्रोत)

बता दे कि, अवनीश छिक्कारा एक किसान के बेटे है, और अवनीश ने भी बहुत संघर्ष पूर्ण दिन देखे, और अपने पिता की मेहनत का मान रखते हुए उसने भी अच्छे से पढ़ाई की, और अवनीश को अमेज़न की कम्पनी, जो कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ कम्पनी है, में 67 लाख का सैलरी पैकेज ऑफर हुआ।

 सुकराम बाबेरिया के माता पिता है मज़दूर
सुकराम बाबेरिया के माता पिता है मज़दूर

सुकराम बाबेरिया के माता पिता है मज़दूर

बता दे, कि सुकराम बाबेरिया नाम के इस युवा ने भी अपने अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिखाया, दरअसल सुकराम बाबेरिया के माता पिता दोनों ही एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मज़दूरी का काम करते है। और किसी तरह से उन्होंने सुकराम की पढ़ाई करवाकर बड़ा मुकाम हासिल करवाया। बेटे सुकराम ने भी IIT खड़गपुर में सीट पक्की करके नाम रोशन कर दिया।

इसे भी अवश्य पढ़े:-देखिये मज़दूर की इस होनहार बेटी ने कैसे तय किया,सरकारी स्कूल से इटली के बेस्ट फाउंडेशन में पढ़ने तक का सफर, इन मुश्कि…

गोपीनाथ वायु सेना में अफसर
गोपीनाथ वायु सेना में अफसर

गोपीनाथ वायु सेना में अफसर

विशाखापटनम में रहने वाला गोपीनाथ ने भी अपने पिता की मेहनत को सफल बनाया। और गोपीनाथ के पिता पेशे से एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर है, और उन्होंने किसी तरह से गोपीनाथ और उसकी बहन को पढ़ा लिखकर बड़ा किया। और अभी हाल ही में 2021 में गोपीनाथ का सिलेक्शन इंडियन एयर फाॅर्स में हुआ है ,जिससे उनका पूरा परिवार खुश है। हम सबके लिए एक प्रेरणाश्रोत है

इसे भी अवश्य पढ़े:-प्रकृति से लगाव कुछ ऐसा था, कि बना डाला आर्टिफिशल वाटर बॉडी तालाब, हंसो को दे दिया खूबूसरत घर

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram