एक कॉलेज बॉय की कहानी, जिसने परेशनियो को झेलकर निकाला समाधान, और कमा डाले 20 करोड़ रुपए

दिल्ली के रहने वाले सनी गर्ग की सफलता की कहानी कुछ ऐसी है, कि आप भी सकते में आ जाओगे कि 23 साल का लड़का मात्र 3 साल में इतना पैसा कमा सकता है। वैसे हा, हर चीज़ मॉडर्न हो गइ हैं। और हर समस्या का समाधान आपको ऑनलाइन मिल ही जाता है। लेकिन सबसे बड़ी बात चीज़ो को सही डायरेक्शन में समझना ज़रूरी होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी युवा है , जो कि सही डायरेक्शन में भी कार्य करते है , और सही समस्या पर भी काम करते है। ऐसे ही एक 23 साल के युवा है सनी गर्ग जी, जिन्होंने एक ऐसा व्यापार किया ,जिसके लिए बहुत ही कम लोग सोचते है , उन्होंने PG के मामलों में डील करने के बारे में सोचा, जो कि पहले कभी किसी ने नहीं सोचा।

सनी गर्ग 20 दिन में करीब 2500 विद्यार्थियों की मदद की
सनी गर्ग 20 दिन में करीब 2500 विद्यार्थियों की मदद की

लोगों से पूछा परेशनियो के बारे में

सनी गर्ग ने वैसे बहुत से बिज़नेस ऑप्शंस के बारे में सोचा था। और उन्होंने सिर्फ एक बात पर ध्यान दिया। और वो परेशानियों में ही घुसकर परेाशानियो का हल निकाला। उन्होंने कई लोगों से पूछा कि आपके हिसाब से क्या समस्याये है। किसी ने उनसे कहा की की दिक्क्त गर्लफ्रेंड की दिक्क्त है। किसी ने उनसे कहा कि PG की दिक्क़ते है। और सनी ने PG की समस्या पर काम करना शुरू किया, और सोचा की कैसे काम किया जाये।

इसे भी अवश्य पढ़े:- आधी रात को ड्यूटी के बाद 10 किलोमीटर की दौड़ लगाता है, 19 साल का ये लड़का प्रदीप महरा, आर्मी में जाने का है सपना

यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए ढूंढा PG
यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए ढूंढा PG

यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए ढूंढा PG

सनी ने यूनिवर्सिटी के बच्चों की हेल्प करनी शुरू की और उनके लिए PG ढूंढ़ने में उनकी हेल्प करने लगे। और उन्होंने 20 दिन में करीब 2500 विद्यार्थियों की मदद की। ऐसा करते करते उनकी पहचान इतनी बन गयी कि हर कोई विद्यार्थी जो भी दूर से आता है पढ़ाई के लिए आते है। और वो आते ही सनी से पूछते थे कि pg कहाँ मिलेगा ? और फिर ऐसे करते करते सनी ने 20 दिनों में 7.5 लाख रुपए कमा लिए।सनी गर्ग ने कभी भी अपनी जिंदगी में  हार नहीं मानी, जो उन्होंने सोचा उन्होंने वह करके दिखाया और आपको कुछ मिले ना मिले लेकिन आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और ना ही लोगों की बातों से डिमोटिवेट होना चाहिए, अगर आपने कोई सपना देखा है तो उसे  पूरा करने के लिए  जी जान से मेहनत लगा दो।

सनी गर्ग ने वैसे बहुत से बिज़नेस ऑप्शंस के बारे में सोचा था
सनी गर्ग ने वैसे बहुत से बिज़नेस ऑप्शंस के बारे में सोचा था

इसे भी अवश्य पढ़े:- राहुल भटनागर एक वक़्त में हो गया था पाई-पाई को मोहताज और आज खड़ी कर दी 7 करोड़ की कम्पनी

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार buddy.com के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram