हमने बहुत सी सौंदर्य की कम्पनी के बारे में सुना है। उनके पीछे एक ब्रांड बनने तक की शानदार कहानी छुपी हुई होती है। और छुपा हुआ होता है, बहुत सा संघर्ष और लगातार की हुई मेहनत भी उस ब्रांड के पीछे का राज़ होता है। आज हम आपको Emami कम्पनी के बारे बताने जा रहे है। और उस शुरु करने वाले दो दोस्तो की कहानी आज हम आपसे शेयर करेंगे। और वो दोनों ने बचपन से ही साथ रहे है। और शुरू से से ही हर काम साथ किया। साथ में कामयाब हुए। और साथ में ही रहकर बिज़नेस की शुरुआत की। और अपनी मेहनत से आज उस बिज़नेस को 88,000 करोड़ के मुनाफे तक पहुंचा दिया है। दोनों दोस्तों का नाम है राधेश्याम अग्रवाल, और राधेश्याम गोयनका जो कि, आज एक जाना माना नाम बन चुके है। अपनी अच्छी खासी पहचान भी बना चुके है।
दोनों दोस्त बचपन से ही थे एक बिजनेसमैन
बचपन से ही दोनों दोस्तों को एक साथ काम करने का शोक था। और दोनों ही एक ही साथ सस्ते कार्डबोर्ड ख़रीदकर बढ़िया गेम बनाते रहते और उन्हें बाजार में बनाकर अच्छा मुनाफा कमाते थे। और दोनों एक साथ मिलकर कमाई के नए नए तरीके ढूंढा करते थे। और इसी के चलते उन्होंने बड़े होते होते भी बिज़नेस के बहुत से तरीको पर कार्य किया। और आज वे सफल उद्यमी में गिने जाते है। जो कि, एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।
पिता जी ने व्यापार के लिए दिए 20 हज़ार रुपए
इन दोनों दोस्तों की मेहनत देखकर राधेश्याम गोयनका के पिता ने दोनों दोस्तों को 20 हज़ार रुपए निवेश के लिए दिए। जिसके बाद इन दोनों ने “केमिको केमिकल्स” नाम से एक कंपनी की शुरुआत की थी। लेकिन वह कम्पनी कुछ जयादा खास नहीं चल पायी । और उन दोनों के ही परिवार वालो ने उनकी शादियां करवा दी। जिसके बाद इन दोनों दोस्तों के ऊपर जिम्मेदारीयां ओर बढ़ गई थी।
इसे भी अवश्य पढ़े:-मात्र 26 साल की उम्र में शुरू किया व्यापार, साधारण परिवार के लक्ष्मी मित्तल, की कहानी साधारण नहीं,कड़ी मेहनत खड़ा कर
राधेश्याम अग्रवाल, और राधेश्याम गोयनका अनुभव से खोल ली खुद की कम्पनी
दोनों ही दोस्त राधेश्याम अग्रवाल, और राधेश्याम गोयनका जी ने एक साथ मिलकर बिरला कम्पनी में लगभग 5 वर्ष तक नौकरी की। और अच्छा खासे अनुभव जूटा लिया। जिसके बाद इन दोनों ने Emami नाम से एक ब्यूटी कम्पनी की शुरुआत की। जिसमे उन्होंने सबसे पहले टेलकम पाउडर लॉंन्च लिया। और उसके बाद एक वैनिशिंग क्रीम भी मार्किट में उतारी। और आज वे दोनों ही सफल उद्यमी में गिने जाते है। और उनकी ये कम्पनी 88हज़ार करोड़ के भी टर्न ओवर पार कर चुकी है ।
इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी सिर्फ 5 हज़ार से शुरू किया था व्यापार, और आज बन गए है करोड़ो की कम्पनी के मालिक, 90 साल की उम्र में भी सँभालते है अपनी
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले