अक्सर हमने यूपीएसी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बारे में सुना है कि, उनसे तैयारी के नाम पर लाखों रुपए की फीस वसूली जाती है। और कई गरीब छात्र इस उम्मीद में अपने घरो में से बहार के बड़े शहरो में पढ़ने के लिए जाते है। और उनके माता पिता उन्हें महंगी महंगी फीस भरकर कोचिंग भेजते है। लेकिन कुछ गरीब बच्चो की हालत तो इतनी खराब होती है। कि वो मार्गदर्शन तो चाहते है। और पढ़ाई में भी अच्छे होते है, लेकिन पैसो की कमी के चलते पीछे रह जाते है ,लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिक्षक के बार में बताने जा रहे है, जो कि सिर्फ 11 रुपेय गुरु दक्षिणा लेकर गरीब बच्चो को पढाते रहे है। और अदम्य अदिति गुरुकुल के द्वारा पढ़ाये गए बच्चो का सिलेक्शन बड़े बड़े पदों पर हो चुका है। उनके द्वारा पढ़ाया गया कोई बच्चा या तो आईएएस है या फिर आईपीएस अफसर बनकर देश के लिए सेवारत है।
गुरु रहमान है एक प्रेरणा
बता दे कि, गुरु रहमान “अदम्य अदिति गुरुकुल” नामक संसथान के संसाथापक है। और उन्होंने कई गरीब बच्चो को फ्री में प्रतिभागी परीक्षाओ की तैयारी करवाकर बड़े बड़े पदों पर सिलेक्शन करवाया है। और गुरु रहमान अदम्य अदिति गुरुकुल ने गरीब बच्चो का भला करके समाज में एक मिसाल पेश कर रहे है। उनकी क्लासेस को आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते है। सौर उनके मार्गदर्शन को अपना सकते है। गुरु रहमान ऐसे संस्थानों के लिए भी एक सबक है, जो कि कोचिंग के फीस के नाम पर लाखो लाखों रुपए वसूलते है। और गरीब बच्चे जो की आर्थिक रूप से पहले ही कमजोर है। उन्हें परेशानी होती है। लेकिन गुरु रहमान मात्र 11 रुपेय लेकर ही बच्चो को पढ़ाते है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-“समय का खेल देखिये”, दर दर भटक रहा है “रामबाबू पराठे” वाले का परिवार, एक एक रुपए को तरस गए है, पत्नी और बच्चे,
1994 में की अदम्य अदिति गुरुकुल की स्थापना
गुरु रहमान ने साल 1994 में अदम्य अदिति गुरुकुलGurukul संसथान की शुरुआत की थी। और वो एक मुस्लिम है, लेकिन उन्हें सभी वेदो का सारा ज्ञान है। और वे अपने इस संसथान में सारी प्रतिभागी परीक्षाओ की तैयारी करवाते है, और पढ़ाये गए बच्चो का सिलेक्शन भी हो चुका है। और वो मात्र फीस के नाम पर सिर्फ 11 रुपए ही लेते है, जिसे हर बच्चा आसानी से दे भी देता है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी एक सामान्य टीचर रही है दिव्या गोकुलनाथ, Byju’s प्लेटफार्म शुरू करने वाली मात्र 22 साल की उम्र में बन गयी करोड़ो की
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले