समाज के बन्धनों को तोड़ बन गयी तेलंगाना की पहली महिला मैकेनिक,पति को मज़बूरी में देखकर लिया था बड़ा फैसला

औरतों को कोमल और निर्बल समझने वाले लोगों की सोच पर एक सीधा प्रहार है तेलंगना की आदिलक्ष्मी जी। जिन्होंने सामजिक धारणाओं को ही पलटकर रख दिया है। बता दे कि तेलंगाना के कोठागुडेम के सुजाता नगर की रहने वाली आदिलक्ष्मी जी पेशे से एक मैकेनिक हैं। वो देश की पहली ऐसी महिला है ,जो कि एक महिला होते हुए भी मैकेनिक का काम करती है। और वो भले ही एक महिला है। लेकिन आज की महिला किसी भी पुरुष से कम नहीं है। इस बात को साबित किया है खुद आदिलक्ष्मी जी ने। जिन्होंने इसकी जीती जागती मिसाल पेश की है।

आदिलक्ष्मी ने पति की मदद करने के लिए एक गैराज का काम शुरू किया।
आदिलक्ष्मी ने पति की मदद करने के लिए एक गैराज का काम शुरू किया।

तेलंगाना की है आदिलक्ष्मी

31 साल की हो चुकी आदिलक्ष्मी जी तेलंगना के सुजाता नगर की रहने वाली है। और अपने पति के ऑटो मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर काम करती है है। जिसमें वो गाड़ियां ठीक करती है। और उन्होंने कहीं न कहीं इस सोच को भी गलत साबित किया है। कि औरते कोमल कार्य ही कर सकती है। किसी भी प्रकार का वजन नहीं उठा सकती वगेरा वगेरा। लेकिन समाज में आदिलक्ष्मी जैसे कई सशक्त उदाहरण है। जिन्होंने इन गलत तथ्यो को गलत साबित किया है।

मात्र चौथी कक्षा तक ही पढ़ पायी आदिलक्ष्मी
मात्र चौथी कक्षा तक ही पढ़ पायी आदिलक्ष्मी

इसे भी अवश्य पढ़े:- बचपन से ही मज़दूरी के साथ साथ भील संस्कृति को उकेरा करती थी चित्रों पर भूरी बाई पद्म श्री से किया गया है सम्मानित

मात्र चौथी कक्षा तक ही पढ़ पायी आदिलक्ष्मी

आदिलक्ष्मी अपने माता पिता की दूसरे नंबर की बेटी है। और इनका जीवन बहुत ही गरीबी में गुज़रा है। न तो  पिता के पास कोई ज़मीन थी। और न ही उनके पति के पास कोई ज़मीन है। उन्होंने शुरू से ही काफी परेशानियो का सामना किया है। और  उन्होंने कभी नहीं सोचा था। कि वो मेकानिक बनेगी। लेकिन आज वो देश की पहली महिला मेकानिक है। और अपने बचपन के दिनों के बारे में आदिलक्ष्मी बताते हुए कहती है कि गरीबी इतनी थी कि वो और उनके भाई बहन तब बहुत खुश हो जाते थे। जब उन्हें कुछ अच्छा खाने को मिलता था।

आदिलक्ष्मी जी अपने पति के ऑटो मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर काम करती है
आदिलक्ष्मी जी अपने पति के ऑटो मोबाइल रिपेरिंग शॉप पर काम करती है

 पति की मदद करते करते बन गयी मैकेनिक

आदिलक्ष्मी की शादी 2010 में वीर भद्र के साथ हुई थी। और उनके पति घर से दूर काम करने जाते थे। और इस वजह से अक्सर उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता था। और वो काफी दिनों तक घर भी नहीं आते थे। जिसके कारण वो तब भी नहीं आ पाए थे। जब उनके दूसरे बच्चे का जन्म हुआ था। जिसके बाद आदिलक्ष्मी ने उनकी मदद करने के लिए एक गैराज का काम शुरू किया। और वो मैकेनिक का काम करते करते इतनी माहिर हो गयी कि सारी गाड़ियां ठीक करने लगी।

 तेलंगाना के कोठागुडेम के सुजाता नगर की रहने वाली आदिलक्ष्मी जी पेशे से एक मैकेनिक हैं
तेलंगाना के कोठागुडेम के सुजाता नगर की रहने वाली आदिलक्ष्मी जी पेशे से एक मैकेनिक हैं

इसे भी अवश्य पढ़े:- 8 साल की उम्र में थमा दिया था माँ बाप ने लैपटॉप , तकनीक से हो गया इतना प्यार कि स्कूल छोड़कर चल पड़े इस राह पर

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार buddy.com के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram