कहते है, अगर आपके शौक बड़े हो, तो फिर उम्र की क्यों चिंता करनी। और बात सही भी है। शोक अच्छा हो, तो फिर मेहनत उम्र नहीं देखती है। आज कहानी एक ऐसी दादी की जिनकी उम्र 100 साल है ,लेकिन उनका काम सुनकर हैरान रह जायेंगे आप। 100 साल की ये दादी अपने हाथों से ही साड़ियां डिज़ाइन करती है। उनमें रंग भर्ती है। और इन दादी का नाम है पद्मावती नायर। और ये सुपर दादी अपने इस काम में 3 घंटे तक मेहनत करती है। और घंटो तक बैठकर पद्मावती नायर साड़ियों के डिज़ाइन बनती है। और उनमे मेहनत करती है। और उनके द्वारा बनायीं गयी एक साडी की कीमत भी 11 हज़ार रुपए है।
केरला के रहने वाली है पद्मावती नायर
आपको बता दे कि ये सुपर दादी पद्मावती नायर केरल के थ्रीसूर की रहने वाली है। और वो घंटो तक बैठकर साड़ियां बहुत बारीकी से डिज़ाइन करती है। और उसमे बहुत बारीकी से रंग भरती है। और उनकी बनायी हुई ये साड़ियां काफी अच्छी कीमतों पर बिकती है। क्योकि हाथ से बनायी हुई कला का हर कोई कदरदान होता है। और आजकल मशीनों का युग है, तो कला का महत्व कम ही दिखता है , लेकिन हाथ से बनी हुई वस्तु की बात ही कुछ ओर होती है। और इसलिए सुपर दादी के हाथ के बनायीं हुई इन साड़ियों की डिमांड भी बहुत है।
क्या कहती है सुपर दादी
सुपर दादी पद्मावती नायर जी अपने इस काम के लिए कहती है कि “मुझे इन साड़ियों के काम में मज़ा आता है, और इससे मुझे संतुष्टि मिलती है “, और मैं बहुत खुश रहती हूँ, जब मैं ये काम करती हूँ” ,वाकई पद्मावती नायर जी ये काम बहुत मन से और खुश होकर करती है, जिस वजह से वो बहुत खुश रहती है। और उनके दवारा किया गया काम भी अलग ही दिखाई देता है। और तभी लोग भी उनके इस काम को काफी पसंद भी करते है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-गरीबी की मार कुछ ऐसी थी कि घर घर जाकर मांगते थे भीख, पिता के निधन के बाद छोड़ दी पढ़ाई, हिम्मत करी, और बन गए 40 करोड़ के माल�…
साडी से होने वाली कमाई ख़र्च करती है पोते के लिए
इन सुपर दादी पद्मावती नायर को एक साडी पूरी करने में एक महीने का समय लग जाता है। और उनके पास हमेशा एडवांस में आर्डर रहते है। और साड़ियों से होने वाली इस कमाई को वो खुद के लिए नहीं खर्च करती है, बल्कि अपने पोते के लिए खर्च करती है, वो अपने पोते से बहुत प्यार करती है। और उसे खुश रखती है।
इसे भी अवश्य पढ़े:- लोगों ने पागल कहकर पुकारा, लेकिन उनका जूनून नहीं रुका, और इस फसल की खेती से कर रहे है बेहिसाब कमाई
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले