बचपन में चल बसे थे पिता, बकरियां चराकर पालती है घर को, बिजली नहीं थी तो लालटेन की रौशनी में की पढ़ाई, राजस्थान की ये बेटी बन गयी 12 वी की टॉपर

हममे से बहुत से ऐसे लोग है, जो कि अक्सर अपनी असफलताओ के लिए मुश्किलों को दोष देते है। लेकिन वहीं इसी दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते है, जो कि उन्ही मुश्किलों को हसकर पार करते है। और हर मुश्किल को सहकर आगे बढ़ते है। और इतिहास भी तो वही लोग रचते है, जो कि मेहनत से संघर्ष करके खुद को साबित करते है। और सफलता पाते है। आज की हमारी कहानी है राजस्थान की एक 17 साल की लड़की रवीना की। जिन्होंने घर की सारी ज़िम्मेदारी भी सँभालते हुए 12 की परीक्षा में टॉप किया है। और यही नहीं उन्होंने 93 प्रतिशत नंबर हासिल करके राजस्थान का नाम ऊँचा किया है। बता दे कि, रवीना के पिता जी बचपन में ही चल बसे थे। जिसके बाद उन्होंने घर की सारी ज़िम्मेदारी अपने सर ले ली। और घर में हालत इतनी ख़राब थी कि, उन्होंने बकरियां चराकर घर का खर्चा उठाया था। और साथ ही अपनी पढ़ाई को भी पुरे मन से किया था। जिसका नतीजा ये हुए कि वो टॉप कर गयी।

घर में बिजली नहीं थी तो लालटेन में की पढ़ाई
घर में बिजली नहीं थी तो लालटेन में की पढ़ाई

घर में बिजली नहीं थी तो लालटेन में की पढ़ाई

राजस्थान में जन्मी रवीना के घर की हालत इतनी ख़राब थी कि, उनके घर में बिजली तक नहीं थी। और जिसके कारण उन्हें लालटेन की रोशनी में पढ़ना पड़ता था। और उन्होंने इन सबके बीच भी हिम्मत नहीं हारी। और हर परिस्थति में खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी संभाला था। और घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने बकरी तक चराने का काम किया था।

गरीब परिवार में जन्मी रवीना के लिए सबसे दुखद बात ये है कि, आज उनकी इस ख़ुशी में उनके पिता नहीं है
गरीब परिवार में जन्मी रवीना के लिए सबसे दुखद बात ये है कि, आज उनकी इस ख़ुशी में उनके पिता नहीं है

इसे भी अवश्य पढ़े:-उत्तराखंड का इस बेटे ने तो कमाल ही कर दिया, पहली नौकरी लगी वो भी टेस्ला में, 23 करोड़ का है सालाना पैकेज, बर्लिन में देग…

रवीना नहीं रहे पिता, हो गया था पहले ही निधन हो गया था

गरीब परिवार में जन्मी रवीना के लिए सबसे दुखद बात ये है कि, आज उनकी इस ख़ुशी में उनके पिता नहीं है। क्योकि कुछ समय पहले ही उनकी मृत्यु सर्प दंश के कारण हो गयी थी। और उनकी माता जी भी दिल की बीमारी की मरीज है। और ऐसे में रवीना को ही सब देखना पड़ा था। और घर खर्च चलाने के लिए उन्हें बकरियां तक चरानी पड़ी। जिससे कुछ पैसे मिल जाते थे। और घर का खर्च चल जाता था। और उन्होंने किसी भी मुश्किल से हार बन्हि मानी थी। और पढ़ाई करके राजस्थान की 12 के बोर्ड में टॉप करके अपने जिले जका नाम रोशन कर दिया है। वाकई कमाल है।

 रवीना पढ़ाई करके राजस्थान की 12 के बोर्ड में टॉप करके अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है
रवीना पढ़ाई करके राजस्थान की 12 के बोर्ड में टॉप करके अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है

इसे भी अवश्य पढ़े:- धन्य हो ये भारत की बेटी, पिता करते थे साधारण सी नौकरी, लेकिन बेटी बन गयी अमेरिका में पहली महिला पेप्सिको की सीईओ

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले

Join WhatsApp Channel