पहली ऐसी महिला जो बनी नक्सलवादी क्षेत्र से निकलकर आईएएस अफसर, पहले बनी आईपीएस, फिर आईएएस

अगर किसी बच्चे के पढ़ाई के प्रति लगन हो लेकिन वह किसी नक्सलवादी क्षेत्र से घिरा हुआ हो,तो फिर आपका कहना रहेगा ? और आपको क्या लगता है क्या आप ऐसे माहौल में पढ़ पाओगे ? लेकिन आज हम जिस लड़की की कहानी आपको सुनाने जा रहे है. वो न सिर्फ एक बहादुर लड़की है। बल्कि एक समझदार और कामयाब इंसान भी। उनका नाम है नम्रता जैन। जो कि भारत के एक खतरनाक और नक्सली इलाके दंतेवाड़ा में जन्मी थी। और इस खतरनाक इलाके में रहने के कारण उनका पालन पोषण डर के साए में हुआ। क्योकि वहां पर नक्सलवाद ने अपने पाओ पसार लिए है, जहाँ पर नम्रता जैन पली बड़ी। उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया। और वो पहले आईपीएस अफसर थी, लेकिन अब वो आईएएस अफसर बन गयी है।

 नमृता जैन। जो कि भारत के एक खतरनाक और नक्सली इलाके दंतेवाड़ा में जन्मी थी
नम्रता जैन  जो कि भारत के एक खतरनाक और नक्सली इलाके दंतेवाड़ा में जन्मी थी

दंतेवाड़ा की है नम्रता जैन

बता दे कि नम्रता  जैन दंतेवाड़ा की जन्मी है। और वही की निवासी है। और नमृता की प्रारम्भिक शिक्षा भी दंतेवाड़ा से ही हुई है। और उन्होंने डर के सांय में ही अपनी शख्स पूरी की। और नम्रता वैसे तो पढ़ने में बहुत होशियार थी। लेकिन वो बताती है कि उनके इलाके में आये दिन कोई न कोई दर्दनाक घटना हो जाती थी, जिसके कारण कई दिनों तक स्कूल खुलते ही नहीं है। जिस कारण कई दिनों तक स्कूलबंद रहते थे। और घर पर रहके ही पढ़ाई करनी पड़ रही होती है। और नक्सलवादियों के डर के आतंक के सांय में पली बड़ी है। और नम्रता ने अपनी स्कूली शिक्षा निर्मल सदन से की थी।

नमृता ने किसी तरह से डरकर अपनी 10 वी की पढ़ाई पूरी की।
नमृता ने किसी तरह से डरकर अपनी 10 वी की पढ़ाई पूरी की।

माँ ने डरके भेजा बाहर पढ़ने

नम्रता  ने किसी तरह से डरकर अपनी 10 वी की पढ़ाई पूरी की। लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें गाँव से बाहर जाना था। और इसके लिए उनकी माँ ने इजाजत नहीं दी थी। लेकिन फिर भी पढ़ाई के महत्व को किसी तरह से समझते हुए उन्होंने नमृता को बाहर भेजा। और इसके बाद नम्रता ने भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

नमृता की अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उनकी माँ ने बाहर भेजा
नमृता की अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उनकी माँ ने बाहर भेजा

इसे भी अवश्य पढ़े:-बस कंडक्टर की इस बेटी ने माँ के हुए अपमान का कुछ ऐसे लिया बदला, बदले के लिए बन गयी आईपीएस अफसर

जॉब के साथ की upsc की तैयारी भी की

नम्रता जैन लगभग 5 साल तक भिलाई में रही। और 3 साल उसने दिल्ली में बिताये। लेकिन उन्हें इसी दौरान नौकरी भी मिल गयी और उनके चाचा चाची ने उन्हें upsc की तैयारी की सलाह भी दी। जिसे उन्होंने काफी गंभीर रूप से लिया, मेहनत से upsc की तैयारी भी की और उन्होंने आईपीएस का पद प्राप्त किया। इस दौरान उनका मन नहीं माना। और फिर से upsc की तैयारी की और अपनी आईएएस बनने के इच्छा को पूरा किया।

नमृता जैन ने upsc की तैयारी की और अपनी आईएएस बनने के इच्छा को पूरा किया।
नमृता जैन ने upsc की तैयारी की और अपनी आईएएस बनने के इच्छा को पूरा किया।

इसे भी अवश्य पढ़े:-सूट बूट पहनकर रेहडी लगाता है, ये 22 साल का लड़का, होटल मैनजमेंट से किया हुआ है ग्रेजुएशन, और काम है चाट गोलगप्पे की ठेल�…

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samacharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel