आपने भी सौर ऊर्जा के बहुत से फायदों के बारे में सुना होगा। और ये भी सुना होगा कि आजकल बहुत से लोग सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहे है। और अच्छा खासा सस्ती बिजली का भी फायदा ले रहे है। क्योकि ये न सिर्फ आसानी से मिल जाती है, बल्कि ये सस्ती भी होती है। और सबसे खास बात तो ये है कि, ये ऊर्जा आप रोज प्रकृति से लेते है। वैसे आपने मन की बात के के प्रोग्राम के बारे में ज़ भी ज़रूर सुनाहोगा होगा। और उसमे मोदी जी के विचार के बारे में भी ज़रूर सुना होगा। और बहुत से युवा आज भी उनके विचारो पर चलते है। और कुछ न कुछ करने के बारे में सोचते है। वैसे आज हम जिस इंसान रामशंकर वर्मा की कहानी आपके लिए लेकर आये है, उन्होंने भी “मन की बात” से प्रेरणा लेकर खुद के काम में एक अनोखा बदलाव करजके आज लाखो का मुनाफा भी कमा रहे है।और दुसरो को भी रोज़गार दे रहे है।
श्रावस्ती से है रामशंकर वर्मा
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रहने वाले रामशंकर वर्मा जी बहुत समय से आटा चक्की का काम करते थे। और हम सभी जानते है कि, आटा चक्की में बिजली बहुत खर्च होती है। इसलिए रामशंकर जी का बिजली का बिल भी बहुत आता था। जिससे उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहाँ तक की उन्हें एक बाद बिजली का बिल भरने के लिए अपनी ज़मीन तक बेचनी पड गयी थी।
इसे भी अवश्य पढ़े:-राजस्थान की ये लाडो महज़ 23 साल की उम्र में कमाती है 41 हज़ार रुपेए एक दिन का, सिर्फ 12 की उम्र में पास कर ली थी 12वी की परीक्
मन की बात कार्यक्रम से मिला सौर ऊर्जा का आईडिया
रामशंकर वर्मा ने यूट्यूब पर मन की बात का रेडियो प्रोग्राम देखते है। और उन्हे वहीँ से बिजली के बिल को कम करने के बारे में भी पता चला था। जिसमे मोदी जी ने सौर ऊर्जा के फ़ायदे के बारे में बताया था। और उसके उसके बाद उन्होंने भी अपनी बची हुई ज़मीन बेचकर सोलर पैनल लगवा लिया है। जिसमे उन्होने न सिर्फ आटा चक्की के साथ साथ मसाला चक्की भी रखी हई है और आज रामशंकर जी आज लाखों की कमाई कर रहे है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-अब पैसो की नहीं होगी चिंता, पूरा परिवार घूम सकेगा, इन सस्ती कार्स में, क्योकि इन सात सीटर की कीमत ही इतनी कम है, कि है�…
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भुले