बेटे को आगे पढ़ना था, मगर पैसे नहीं थे, तो माता पिता ने बेच दिया था घर, बेटे ने भी मेहनत करके शुरुआत की एक नई पहल की, और बन गए…

हमारे जीवन में अगर कोई सच में हमारे लिए अच्छा सोचता है, और संघर्ष करता है, तो वो हमारे माता पिता ही होते है। जो कि जीवन की हर मुश्किल से आपको दूर रखना चाहते है। और आपके लिए जीवन की हर मुश्किल को झेलते है। और आज हम कुछ ऐसी ही एक कहानी लेकर आपके लिए आए है, जिसे सुनकर आप भी प्रेरित हो उठेंगे। अलख पांडेय जिनके माता पिता ने भी उनके साथ साथ जीवन में सफलता के लिए संघर्ष किया। और अलख के माता पिता ने तो यहाँ तक की उनकी पढ़ाई के लिए उन्होंने ज़मीन घर तक बेच दिया था। और अलख ने भी इस त्याग को व्यर्थ नहीं जाने दिया था। और उन्होंने अपने भविष्य का बेहतर किया। अलख आज “फिजिक्स वाला” के नाम से बहुत मशहूर हो रखे है। और बहुत से गरीब और पैसो के आभाव में पढ़ाई न पूरी करने वाले बच्चो के लिए भी एक प्रेरणा बन चुके है। आईये इनकी कहानी जानते है।

पढ़ाई के लिए अलख के माता पिता ने साउथ मलाका का घर ही बेच दिया था।
पढ़ाई के लिए अलख के माता पिता ने साउथ मलाका का घर ही बेच दिया था।

पढ़ाई के लिए माता पिता ने बेच दिया था घर

बता दे कि, एक समय अलख के जीवन में सबसे कठिन समय तब रहा है , जब उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रयागराज जाना था। तो उनकी पढ़ाई पूरी करवाने के लिए वे शुरू से ही आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे। और ऐसे में आगे की पढ़ाई के लिए फीस भर पाना बहुत ,मुश्किल था। जिसके लिए अलख के माता पिता ने साउथ मलाका का घर ही बेच दिया था। भले ही उन्होंने मजबुरी में वो घर बेचा हो, लेकिन उसके परिणाम अलख के लिए अच्छा रहा था।

कोचिंग पढ़ाने लगे थे अलख
कोचिंग पढ़ाने लगे थे अलख

कोचिंग पढ़ाने लगे थे अलख

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अलख के मन में अपने पैरो पर खड़े होने के लिए कोचिंग संसथान की शुरुआत की थी। और वे ऐसे भी छात्रों की मदद करना चाहते थे, जो कि बहुत परेशान थे। और पैसो की तंगी के चलते वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे। लेकिन कुछ ही समय के बाद उनके मन में ख्याल आया कि, वे कोई ऐसा रास्ता अपनाए, कि वे ऐसे भी विद्यार्थियों की सहायता कर पाय, जो कि कोचिंग में फीस नहीं भर पाते थे।

साल 2017 में अलख ने "Physics Wallah" के नाम से चैनल की शुरुआत की थी।
साल 2017 में अलख ने “Physics Wallah” के नाम से चैनल की शुरुआत की थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-कांस्टेबल के कर्तव्य के साथ निभा रही है माँ की ज़िम्मेदारी भी, कांस्टेबल की ड्यूटी करते हुए संभालती है सात महीने

अलख पांडेय शुरुआत की यूट्यूब चैनल की

साल 2017 में अलख ने “Physics Wallah” के नाम से चैनल की शुरुआत की थी। और उनका ये चैनल हर विद्यार्थी के लिए लाभदायक था। उस वक़्त उनका ये चैनल बहुत ग्रोथ करने लग गया था। और उन्हें बहुत तारीफ भी मिली है। आज उन्हें यूट्यूब की तरफ से गोल्डन बटन से सम्मनित भी किया जा चुका है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र है सिर्फ दो साल, लेकिन दिमाग किसी कंप्यूटर से भी तेज़ है इस बच्चे का, सवाल से पहले ही दे देता है जवाब , देखकर आप भी…

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूल

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram