एक कहानी ये भी- पिता की थी साइकिल रिपेयरिंग की दुकान, बेटे मनोज ने अपने हुनर से सुधार दी घर की हालत, बन गए करोड़पति

आजकल के ज़िंदगी में इतने सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपलब्ध हो गए है। कि हर कोई किसी न किसी माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़े हुए है। आजकल तो वेसे भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम का ज़माना है। क्योकि दुनिया का हर इंसान इससे किसी न किसी तरीके से जुड़ा हुआ है। और इस्तेमाल करता है। आज चाहे बच्चा हो या बड़ा। हर कोई इससे जुड़ा हुआ है। खासकर अगर हम यूट्यूब जैसे मीडिया प्लेटफार्म की बात करे, तो इसकी बात ही कुछ और है। क्योकि यूट्यूब पर आपको हर विषय से संबंधित वीडियो देखने को मिलती है। चाहे फिर पढ़ाई से संबंधित हो, या फिर मनोरंजन से संबन्धित। आपको हर चीज़ से जुडी हुई वीडियो देखने को मिलेगी। कोरोना काल में यूट्यूब का सहारा ही था। क्योकि लोग तरह तरह के वीडियो यूट्यूब पर डाला करते थे। आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूबर के बारे में बताने वाले है उनका नाम है मनोज डे। मनोज डे ने यूट्यूब पर अपबने दो चॅनेल्स बनाकर अच्छा खासा कमाई कर रहे है।

 मनोज डे के पिता जी एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे।
मनोज डे के पिता जी एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे।

पिता चलाते है साइकिल पंचर की दुकान

बता दे कि, मनोज डे के पिता जी एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। जिसके कारण सिर्फ घर का खर्च चलाने में थोड़ी दिक्क़ते होती है। लेकिन पिता जैसे तैसे करके गुज़ारा कर ही लेते है। वे मध्यम परिवार से तो ज़रूर थे, लेकिन उन्होंने हार माननी नहीं सीखी। और हर हाल में मेहनत की। शायद मनोज को भी यही से हिम्मत मिलती थी।

शुरुआत की खुद के यूट्यूब चैनल की
शुरुआत की खुद के यूट्यूब चैनल की

इसे भी अवश्य पढ़े:-दोस्त के दिए हुए गिफ्ट से आया एकदम जबरदस्त आईडिया, तो बना डाला ये बिज़नेस, आज कमाती है लाखो रुपए महीने के

मनोज डे शुरुआत की खुद के यूट्यूब चैनल की

मनोज डे ने घर की हालत के बारे में कई बार सोचकर नौकरी के बारे में सोचा था। लेकिन उन्हें रास्ता नहीं मिल रहा था। लेकिन उन्होंने यूट्यूब के बारे में सुना हुआ था। तो उन्होंने उसी पर एक खुद का एक चैनल बनाने की ठानी। और उन्होंने दो चैनल्स से अपने काम की शुरुआत की। उन्होंने शुरुआत में बिना जयादा संसाधन के ही खुद को स्थापित करना शुरू किया। और फिर उन्होंने लगातार उस चैनल के लिए दिन रात मेहनत की और उनकी मेहनत में कामयाब हो गए है।और उन्हें यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई होने लगी थी। और आज वे अच्छी खासी कमाई यूट्यूब से कर रहे है।

मनोज दे यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई होने लगी थी।
मनोज दे यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई होने लगी थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-कृषि कार्यक्रम देखकर सीखी मशरूम की खेती, आज बन गए है मशरूम किंग, कमा रहे है 1.25 करोड़ रुपए सालाना

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram