किसानो के लिए खुशखबर है ये तो, 34 साल के युवा किसान ने बना डाला, बेटरी से चलने वाला ट्रेक्टर, बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलता है कई घंटो

हम सभी जानते है कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम भी आय दिन बढ़ते ही रहते है। या फिर कुछ समय तक स्थिर रहते है ,बहुत ही कम ऐसा होता है, कि इनके दाम आपको कम मिले। क्योकि पेट्रोल स्टेशन या पेट्रोल पंप सरकार के आय के श्रोत में से एक है। और इनसे देश की आर्थिक व्वस्था में भी मदद मिलती है। लेकिन बढ़ते दामों का सबसे ज्यादा प्रभाव एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार पर ही पड़ता है। ऐसे में बैटरी से चलने वाले इंधनो का प्रयोग काफी चर्चा में है , क्योकि ये न सिर्फ आपकी जेब को हल्का रखते है ,बल्कि eco फ्रेंडली भी होते है। जामनगर के 34 वर्षीय युवा किसान महेश भाई ने एक ऐसा व्योम ट्रेक्टर बनाकर तैयार किया है ,जो कि बिना पेट्रोल या डीज़ल के चलता है। और इससे आसानी से चार्ज होने परे 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। वाकई ये महेश भाई आविष्कार किसानो के लिए भी बहुत लाभदायक है। क्योकि किसानो के लिए तो महंगी मशीने ही खरीदना बड़ी बात होती है।

 34 साल के इस युवा किसान का नाम है महेश भाई। जो कि जामनगर ले कलावाड़ के रहने वाले है।
34 साल के इस युवा किसान का नाम है महेश भाई। जो कि जामनगर ले कलावाड़ के रहने वाले है।

जामनगर से है महेश भाई

बता दे कि, 34 साल के इस युवा किसान का नाम है महेश भाई। जो कि जामनगर ले कलावाड़ के रहने वाले है। और महेश भाई ने ये बैटरी से चलने वाले अनोखे ट्रेक्टर का आविष्कार किया है। जो कि काबिले तारीफ है। क्योकि इन्होने किसानो की एक बहुत बड़ी समस्या को हल किया है। क्योकि किसानो के लिए ट्रैक्टर ख़रीदना ही इतना मुश्किल होता है। और फिर बार बार उसमे डीज़ल का खर्चा उन्हें परेशान करता है।

ये बैटरी वाला ट्रेक्टर एक तरह से किसानो के लिए वरदान स्वरुप है।
ये बैटरी वाला ट्रेक्टर एक तरह से किसानो के लिए वरदान स्वरुप है।

 वरदान है ये ट्रैक्टर

ये बैटरी वाला ट्रेक्टर एक तरह से किसानो के लिए वरदान स्वरुप है। क्योकि इस ट्रेक्टर ने एक तरह से किसानो की जेब हलका करने का काम किया है। और महेश के पिता भी स्वयं एक किसान है। तो महेश ने किसानो की इन समस्याओ को खुद भी महसूस किया हुआ है। इसलिए शायद उन्होंने इस ट्रेक्टर का अविष्कार किया है। इस ट्रेक्टर की खास बात तो ये है, कि इस ट्रेक्टर की स्पीड आदि को मोबाइल से भी कण्ट्रोल किया जा सकता है ।

4 घंटे में होता है फुल चार्ज, और चलता है 10 घंटे
4 घंटे में होता है फुल चार्ज, और चलता है 10 घंटे

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता की दी हुई 2 गायो से शुरू किया था ये डेरी का काम, 5 वी पास बिटाना देवी जी कमाई आज किसी बिजनेसमैन से कम नहीं है

महेश भाई 4 घंटे में होता है फुल चार्ज, और चलता है 10 घंटे

इस बैटरी वाले ट्रेक्टर को चार्ज होने पुरे 4 घंटे लगते है। और इस फुल चार्ज होने से करीब 10 घंटे तक चलाया जा सकता है। और इसमें 72 वाट की लिथियम बैटरी लगी है, जिससे कि इसे बार बार बदलने की भी ज़रूरत नहीं होती है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता ने चाय बेचकर पढ़ाया बेटे को ,बड़े भाई से मिली प्रेरणा गरीबी को मात देकर बन गए आईएएस अफसर

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel