आपने वो फिल्मों में अक्सर नायक का रोल तो देखा और सुना होगा, जिसमे वो बेखौफ होकर आपने सारी बात सामने रख देते है। लेकिन ऐसा असल जीवन में बहुत कम देखने को मिलता है। क्योकि बहादुरी की बात तो हर कोई करता है, लेकिन बहादुरी दिखाने का साहस हर किसी में नहीं होता है इसलिए कहते है कि, हिम्मती लोगों की दुनिया में कमी होती है। और साहसी व्यक्ति भी कम ही होते है। लेकिन यही साहस का उदाहरण अगर हम एक 11 साल के सोनू कुमार का भी ले सकते है। और समझ सकते है कि,साहस दिखाने की कोई उम्र नहीं होती है। और बेबाक तरीके से आप अपनी बात कह सकते है। सोनू सिर्फ 11 साल के बालक है, और सोनू कुमार ने बहुत ही हिम्मत दिखाते हुए बेबाकी से अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख दी है। और उसके द्वारा कही गयी वो बात काफी वायरल हो रही है।
बिहार के ही रहने वाला है ये छोटा बालक
बता दे कि, 11 साल का ये बालक का नाम सोनू कुमार है। और ये बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल में रहने वाला है। और उसने बड़ी ही निडरता से अपनी हर बात बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के सामने रख दी थी। और सोनू कुमार की कही हुई बाते वीडियो में काफी वायरल हो रही है। और उसकी कही हुई बाते आपको एकदम हैरान कर देंगी। और आप दंग रह जायेंगे।
कुछ ऐसा कहा इस छोटे बच्चे सोनू कुमार ने
बता दे कि, इस 11 साल के छोटे बच्चे सोनू कुमार ने नितीश जी से कुछ ऐसा कह दिया कि, आसपास खड़े सभी लोग हैरान रह गए, सोनू कुमार ने कहा कि “प्रणाम सर, हमारी पढ़ाई में मदद कर दीजिये, मेरे पिता जी मेरे पढ़ाये हुए के टूशन से दारु पी लेते है। और हमे काफी परेशानी होती है। मैं कक्षा 6 में हूँ, और 5 तक की पढ़ाई मे मदद करता हूँ। मै पढ़ लिखकर आईएएस आईपीएस बनना चाहता हूँ।
इसे भी अवश्य पढ़े:-उम्र को पछाड़कर एक संख्या साबित कर चुकी है ये सुपर दादी, 94 साल की उम्र में भी जवान होंसलो के साथ कर रही है व्यापार
सोनू कुमार नाम है इस बच्चे का
बता दे कि, इस 11 साल के बच्चे का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है। और इसकी समस्या है कि, इसके पिता जी अक्सर दारू शराब पीने के लिए इस बच्चे के ही पैसे से ही दारू पी लेते है। और उसके पिता दही बेचकर काम करते है। और शिक्षा व्यवस्था भी अच्छी नहीं है। जिस वजह से उन्हें पढ़ने में दिक्क्त होती है।
nitish kumarइसे भी अवश्य पढ़े:-मात्र 26 साल की उम्र में शुरू किया व्यापार, साधारण परिवार के लक्ष्मी मित्तल, की कहानी साधारण नहीं,कड़ी मेहनतऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले