अक्सर हम जिन चीज़ो को बेकार समझकर उन्हें फेक देते है, वही किसी के लिए उनकी कमाई और स्ट्रार्ट अप का जरिया बन जाता है। और ये बात बिलकुल सच है कि व्यक्ति कूड़े से भी सोना निकाल सकता है , बस कार्य करने की इच्छाशक्ति होनी ज़रुरी है। वैसे आज हम जो कहानी आपके लिए लाये है, वो कुछ एसी ही है , जो कि आपके लिए भी एक अच्छा खासा बिज़नेस विकल्प बन सकती है। हम बात करेंगे एक लोहिया दम्पत्ति की, जिन्होंने बेकर पड़े कूड़े से बहुत सी काम की चीज़े बना डाली । और रितेश लोहिया आज अच्छा खासा करोडो का व्यापार भी कर रहे है , और रितेश लोहिया के बनाये गए अनोखे आइटम सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशो में भी फेमस है।
रितेश लोहिया 2008 से शुरू किया ये अनोखा व्यापार
रितेश लोहिया दंपप्ती ने साल 2008 में इस वेस्ट आइटम के व्यापार के बारे में सोचा। और कूड़े ही इन अनोखी चीज़े बनाने की शुरुआत की थी। उत्तर प्रदेश के रितेश लोहिया ने मन में यही वेस्ट से कई आइटम अपनी पत्नी के साथ बनाकर उन्हें बाज़ार में सोचा था। और उसी वजह से उनकी कम्पनी का नाम भी आज मार्केटिंग की लिया में आ चुका है। और वे अच्छा खासा फायदा भी कमा रहे है। वैसे ये एक अनोखी ही कम्पनी नहीं है, बल्कि प्रदेश की पहली एसी कम्पनी है, जो कि ऐसा कर रही है। और इस काम को एक अच्छा स्टार्ट भी माना जा सकता है। , क्योकि आजकल मार्किट में वेस्ट मैट्रिअल से बने चीज़ की ज्यादा डिमांड भी है। और सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी डिमांड है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-मीशो की दिलचस्प कहानी कुछ ऐसी है, परेशानी का निकाला गज़ब का समाधान, बना दिया करोड़ो का बिज़नेस ,जानिये मीशो की कहानी
पहले ऑर्डर्स के लिए लेना पड़ा क़र्ज़
रितेश ने इससे पहले भी कई व्यापार आईडिया के बारे में सोचा था। लेकिन किसी न किसी कारण से वह काम बंद हो जाता था। इसलिए उन्हें बहुत सा घाटा भी सहना पडा था। लेकिन उन्होंने जब ये वेस्ट मैट्रिअल बनाने के बारे में सोचा था। तो उन्हें भी नहीं पता था कि, उनका रिस्पांस इतना अच्छा आएगा। उन्होंने कुछ समय के बाद एक वेस्ट मैट्रियल से ही बनाए कई crafts आइटम्स ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर डाले थे , और उन्हें उनका पहले आर्डर डेनमार्क से मिल भी गया था। लेकिन पुराने काम में नुकासन होने की वजह से उन्होंने क़र्ज़ लेने के बारे में सोचा। और अपने पहला आर्डर पूरा कर दिया था। आज उनका ये व्यापार 45 करोड़ के टर्न ओवर में है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता की अचानक मृत्यु से आहत होकर छोड़ा आईएएस बनने का सपना, घर की ज़िम्मेदारी के चलते शुरू किया मसाले का काम, आज बन गए
ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले