हरियाणा की ये बेटी छा गयी, यूपीएसी पास करके बढ़ाया गाँव का मान, पिता ने कहा “बेटी पर नाज़ है “

आजकल की बेटियां किसी से भी कम नहीं है। और हर क्षेत्र में अपना नाम और पहचान बना रही है। और बात करे अगर हरियाणा की, तो हो तो वहां की बेटिया भी किसी से कम नहीं है। चाहे बात खेल के क्षेत्र की हो, या फिर बात किसी दूसरे विकसित क्षेत्र की हो, और यहाँ तक की यूपीएसी जैसे परीक्षाओं में भी बेटियों ने खूब बाज़ी मारी हुई है। आज की कहानी है हिसार की एक बेटी सोनिया कटारिया की। जिन्होंने यूपीएसी जैसी कठिन परीक्षा को न सिर्फ पास किया है, बल्कि उसमे सफलता भी हासिल है। और ये क्षण उनके पिता और पुरे गाँव के लिए गर्व का है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनिया कटारिया की। उन्होंने यूपीएसी का न सिर्फ एग्जाम पास किया, बल्कि उसमे उन्होंने 115 वी रैंक भी हासिल की है। और अपने गाँव को भी सम्मान दिलाया है।

सोनिया ने यूपीएसी का न सिर्फ एग्जाम पास किया, बल्कि उसमे उन्होंने 115 वी रैंक भी हासिल की है
सोनिया ने यूपीएसी का न सिर्फ एग्जाम पास किया, बल्कि उसमे उन्होंने 115 वी रैंक भी हासिल की है

हासिल किया 115 वी रैंक

आपको बता दे कि हरियाणा की हिसार की रहने वाली ये बेटी सोनया कटारिया ने न सिर्फ ये यूपीएसी की परीक्षा पास की, बल्कि उसमे अच्छी खासी रैंक भी हासिल की है। और उनके इस काम के बाद से पूरा गाँव बहुत ही खुश है। और सोनिया की इस सफलता को एक उत्सव की तरह मना रहा है। और वाकई ये पुरे देश के लिए भी गर्व की बात होती है। और सोनिया की इस कामयाबी से उनके पिता भी बहुत खुश है। और उन पर नाज़ कर रहे है। और उनका सम्मान भी कर रहे है।

ठुकराया था शादी का प्रपोजल
ठुकराया था शादी का प्रपोजल

इसे भी अवश्य पढ़े:-जन्म गरीबी में हुआ लेकिन हर मुश्किल को हराया, कर्तव्य ईमानदारी से निभाया तो दुश्मनो ने 7 गोलिया मार दी, नहीं झुके,

सोनिया कटारिया ठुकराया था शादी का प्रपोजल

बता दे कि सोनिया UPSC के जीवन में एक ऐसा समय भी आया था, कि उन्हें एक बार शादी के लिए भी प्रस्ताव आया था। और ऐसा होना लाज़मी होता है। एक लड़की के जीवन में एक पल ज़रूर आता है कि, उसे शादी के लिए प्रस्ताव आता है। लेकिन बहुत ही कम ऐसे होते है, जो सिर्फ अपने भविष्य को बनाने के लिए कार्य करते है। और उनका सपना उनके लिए सबसे पहली प्राथमिक्ता होती है। और वे उसी पर ध्यान देते है। और सोनिया भी उन्ही में से थी। वो शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। उनकी छोटी बहन की शादी हो चुकी है, और वो स्वयं एक चार्टेड अक्कौन्टेड है।

 हरियाणा की हिसार की रहने वाली ये बेटी सोनया कटारिया ने न ये यूपीएसी की परीक्षा पास की
हरियाणा की हिसार की रहने वाली ये बेटी सोनया कटारिया ने न ये यूपीएसी की परीक्षा पास की

इसे भी अवश्य पढ़े:-पिता ने ट्रक चलाकर बेटे को पढ़ाया, बेटे ने भी आईएएस बनकर मान बढ़ाया ,खुद लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करके बदला अपना जीवन

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram