लक्ज़री सुविधाए रखते है ऑटो में ये रिक्शा ड्राइवर, खुद है 11 वी पास, लेकिन बड़ो बड़ो को सिखा रहा है मैनेजमेंट

सफलता के लिए प्रयास तो हर कोई करता है , लेकिन उसे हासिल हर कोई नहीं कर पाता है। आपने कई रिक्शेवाले देखे होंगे , और उनमे बैठे भी होगे। लेकिन आज हम जिस रिक्शेवाले की कहानी लेकर आये है। वो ज़रा सी हटके है। क्योकि ये रिक्शेवाले सबसे अलग हे। और इनका नाम है अन्‍नादुरई , जो की चेन्नई के रहने वाले है। और ये खुद की रिख्शा में MBA के स्टूडेंट्स के लिए और स्टूडेंट्स के लिए , अपने ऑटो में हर तरह की सुविधाएं भी दी हुई है। और वो खुद तो 11 वी पास है, लेकिन वो पढ़े लिखे लोगो की कदर करते है। और उन्हें अपने ऑटो रिक्शा में भी फ्री में राइड देते है। बता दे कि, अन्‍नादुरई के इस ऑटो में आपको हर तरह की लक्ज़री सुविधाये दी हुई है। और उसमे हर तरह से सुविधाये है।
अन्नादुरई रखते है लग्‍जरी गैजेट्स
अन्नादुरई रखते है लग्‍जरी गैजेट्स

रखते है लग्‍जरी गैजेट्स

बता दे कि, अन्नादुरई नाम का ये रिक्शा चालक अपने रिक्शा में लग्‍जरी गैजेट्स रखता है। जिसमे वो आईपैड, लैपटॉप, स्नैक्स, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ-साथ फ्रिज और मुफ्त वाईफाई जैसी सुविधाये भी रखता है। और आने जाने वालो के लिए किराए के अतिरिक्त कोई भी चार्ज नही देना पड़ता है। और उन्हें ऑटो में बैठे बैठे ही फ्री वाई-फाय की सुविधा तक भी मिलती है। जिससे कि स्टूडेंट को भी फायदा मिलता है।

अन्नादुरई टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन से पेशे से जुड़े लोगों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं नहीं लेते है।
अन्नादुरई टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन से पेशे से जुड़े लोगों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं नहीं लेते है।

इन लोगो के लिए है फ्री सेवा

अन्नादुरई नाम के ऑटो चालक वैसे तो हर तरह से सुविधा देते है। लेकिन वो टीचर, डॉक्टर, नर्स और सैनेटाइजेशन से पेशे से जुड़े लोगों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं नहीं लेते है। और उन्हें किराए से लेकर हर सुविधा फ्री में देते है। और अन्नादुरई जी कहते है कि, उनके लिए सबकी ख़ुशी पैसो से भी बढ़कर है। और सभी को अपने ऑटो की राइड के साथ साथ ये सब सुविधाये देकर ख़ुशी महसूस करते ,है। और सवारी भी उनके इस काम से हमेशा खुश रहती है।

आर्थिक तंगी की वजह से छोड़नी पड़ी पढ़ाई
आर्थिक तंगी की वजह से छोड़नी पड़ी पढ़ाई

इसे भी अवश्य पढ़े:-एक जानवर की मौत से बदल गयी ज़िंदगी, बन गए 200 जानवरो के लिए मसीहा, संवार रहे है इन मासूमो की ज़िंदगी

अन्नादुरई आर्थिक तंगी की वजह से छोड़नी पड़ी पढ़ाई

अन्नादुरई autodriver जी भी पढ़ने के बहुत इच्छुक रहे है , लेकिन गरीब घर में चेन्नई में जन्मे दुरई के घर की हालत नहीं थी। जिसकी वजह से उन्हें 12 की पढ़ाई भी अधूरी ही छोड़नी पडी थी। लेकिन उनकी सोच एक नया बदलाव लाने का काम कर रही है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-बिड़ला खानदान की ये बेटी बना रही है खुद की मेहनत से पहचान, पैसो का गुरुर नहीं जनाब, कुछ कर गुज़रने का जस्बा है अनन्या 

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel