जीरो से शुरू हुआ ये काम आज पहुंच चुका है, करोड़ो के पार ,कैसे रितेश मलिक ने डॉक्टरी छोड़कर शुरू किया ये सहकर्मी ब्रांड

30 वर्ष की उम्र में वो दुनिया का सबसे बड़ा मुकाम हासिल करने में सफल रहे। हम बात कर रहे है। रितेश मलिक की। जिन्होंने डॉक्टरी छोड़कर एक उद्यमी बनने के बारे में सोचा । और इससे पहले उनकी ज़िंदगी में काफी परेशानियां भी आयी। innovo8 के मेंबर ऑफिस वर्किंग बेस्ट स्पेस उपलब्ध करवाने वाले रितेश मलिक। आजकल बहुत से ऐसे युवा होते है। जो कुछ मुकाम हासिल करने के बाद कुछ अलग करने की चाह रखते है। लेकिन कुछ न कुछ रुकावट के वाद वो हार मानकर बैठ जाते है। लेकिन रितेश मालिक इन सब से अलग सोच रखने वालो में से हैं। क्योकि वो एक मुकाम हासिल करने के बाद भी खुद को संतुष्ट नहीं पा रहे थे। इसलिए उन्होंने innovo8 की सहकर्मी ब्रांड की शुरुआत की। जो कि एक बेस्ट सहकर्मी ब्रांड बन चुका है।

रितेश मलिक 2016 में लांच हुआ innovo8
रितेश मलिक 2016 में लांच हुआ innovo8

रितेश मलिक ने 2016 में लांच हुआ innovo8

रितेश मलिक जो कि पेशे से एक डॉक्टर है। और मन से एक उद्यमी। उनके लिए ये सफर आसान नहीं था। और उन्होंने innovo8 से पहले बहुत से बिज़नेस स्टार्ट प पर काम किया। लेकिन उनमें से एक भी कामयाब नहीं हुआ। और हर बार असफलता का सामना करना पड़ा। और बहुत सोच विचार और रिसर्च क बाद उन्होंने innovo8 को दिल्ली में लांच किया। और देश के कई कोनो में innovo8 कार्यालय पहले ही खुल चुके है। और अब हैदराबाद में भी जल्द ही innovo8 खुलने वाला है।

रितेश ने 2013 में तमिलनाडु के डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया
रितेश ने 2013 में तमिलनाडु के डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया

इसे भी अवश्य पढ़े:- 400 लोगों को रोज़गार दे रहा है, ये 21 साल का लड़का खुद भी झेली बहुत परेशानियां, और खड़ी कर दी ये कम्पनी

रितेश मलिक ने 2013 में किया ग्रेजुएशन

रितेश मलिक ने 2013 में तमिलनाडु के डॉ एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। और मेडिकल फील्ड के बावजूद भी उनकी रूचि उद्यमी बनने में थी ,वो शुरू से ही एक बिज़नेस मेन बनना चाहते थे। लेकिन परिवार की इच्छा के चलते उन्होंने डॉक्टरी की। मेडिकल के करीयर के दौरान भी उनके मन में एक टीस छुपी हुई थी। जो बाद में innovo8 के संथापक के रूप में उभरी।

रितेश मलिक जो कि पेशे से एक डॉक्टर है। और मन से एक उद्यमी। उनके लिए ये सफर आसान नहीं था।
रितेश मलिक जो कि पेशे से एक डॉक्टर है। और मन से एक उद्यमी। उनके लिए ये सफर आसान नहीं था।

गर्मियों की छुट्टीयों क दौरान लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स

जब भी रितेश मलिक ने अपना मेडिकल करीयर के समय में थे ,तब भी उन्होंने मिली गर्मियो की छुट्टियो में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त किया। और बिज़नेस के गुर सीखे।

 रितेश ने गर्मी की छुट्टियो में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
रितेश ने गर्मी की छुट्टियो में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इसे भी अवश्य पढ़े:- दरिंदे की तरह पति करता था मारपीट,ज़िल्लत भरी इस ज़िंदगी को छोड़कर, बढ़ाया नया कदम और बन गयी पुष्पा इ-ड्रिक्शा ड्राइवर!!इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samcharbuddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram