आज तक कभी जाकर भी नहीं देखा था स्कूल, लेकिन 104 साल की उम्र में पास कर 89 अंको के साथ परीक्षा इन सुपर दादी ने, इनके जस्बे को सलाम

कहते है, जहां चाह, वही राह और जब आपकी इच्छा शक्ति मजबूत हो, तो फिर कोई भी मापदंड आपको नहीं रोक सकता है। और हर ,मुश्किल नो हसकर खुद की सॉल्व हो जाती है। केरला राज्य के बारे में तो अपने सुना ही होगा। जिसकी सक्षरता दर पुरे देश में सबसे जायद है। ऐसा माना जाता है कि ये भारत देश का सबसे ज्यादा पढ़े लिखो वाला राज्य केरल का राज्य है। और इसकी साक्षरता संख्या बहुत अधिक है। और वहां की सरकार इस साक्षरता को बनाये रखने के लिए हमेशा से ही भरसक प्रयास करती हुई आ रही है। ऐसे में वहां की एक महिला कुट्टियाम्मा ने भी अभी हाल ही में एक परीक्षा को 89 अंको के साथ पास कर लिया है। और दरअसल उस महिला का नाम है कुट्टियाम्मा। जो कि करीब 104 साल की है। जी हाँ, उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में भी इस परीक्षा को देकर न दिर्फ़ एक इतिहास बनाया है। बल्कि शिक्षा के महत्व को भी उजागर किया है। औइर उनके ये कदम वाकई सराहनीये माना जा रहा है।

कुट्टीयाम्मा जी ने 100 में से हासिल किये 89 अंक
कुट्टीयाम्मा जी ने 100 में से हासिल किये 89 अंक

कुट्टियाम्मा 100 में से हासिल किये 89 अंक

सबसे बड़ी और खास बात तो ये है, कि ये दादी की उम्र 100 साल के पार है। और उन्होंने 104 साल की उम्र में भी परीक्षा देकर शिक्षा के महत्व को बढ़ाया है। और ये साबित कर दिया कि, उम्र सिर्फ एक संख्या है। और आपकी इच्छा शक्ति मजबूत होनी चाहिए। बस फिर चाहे कुछ भी हो जाए। हमे नहीं झुकना चाहिये। और हालातो से लडकर उनसे आगे बढ़ना चाहिये। 104 साल की की उम्र में कुट्टियाम्मापरीक्षा को पास करने वाली इन दादी ने इस परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

कुट्टीयाम्मा नाम की ये 104 साल की महिला बताती है, कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने की टीस थी।
कुट्टीयाम्मा नाम की ये 104 साल की महिला बताती है, कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने की टीस थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-सिर्फ 12 वी पास है ये युवक, और उनका ये अविष्कार किसी वैज्ञानिक से कम नहीं, बना डाला खेतो के लिए ड्रोन, कर दिया है किसान..

 बचपन से थी पढ़ने की चाह

कुट्टीयाम्मा नाम की ये 104 साल की महिला बताती है, कि उन्हें बचपन से ही पढ़ने की टीस थी। वो पढ़ना चाहती थी। लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिल पाया था। वो आज तक कभी स्कूल भी नहीं गयी थी। लेकिन कुट्टियाम्मा जब अब पढने का मौका मिला तो उन्होंने उस मौके का फायदा उठाकर अपनी इच्छा को पूरा कर लिया था। और अब उनके द्वारा इस उम्र में भी ऐसे परीक्षा देना एक मिसाल बन गया है। और हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है। यहाँ तक की केरला के मुख्यमंत्री ने भी उनकी तारीफ कर चुके है।

कुट्टीयाम्मा नाम की इस महिला की उम्र 104 साल है
कुट्टीयाम्मा नाम की इस महिला की उम्र 104 साल है

इसे भी अवश्य पढ़े:- कार है 12.54 करोड़ की, और नंबर प्लेट है 342 करोड़ की, अब तक दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा VIP नंबर प्लेट है इस आदमी के पास

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram