वाह रे ! डीएम साहब, ज़मीन पर बच्चो के साथ बैठकर खाया खाना, भा गया ये अनोखा अंदाज़ सभी को

आपने बहुत से ऐसे डीएम के बारे में सुना होगा, जिन्होंने बहुत से अच्छे काम किये होंगे। और अपने कर्तव्य को अच्छे से निर्वहन करते है। लेकिन कुछ डीएम के काम करने के अन्दाज़ ही अलग होते है। वो डीएम जैसे पद के बाद भी स्वयं को ज़मीनी स्तर से जोड़े रखने के लिए काम करता है। वाकई ऐसे लोग दुनिया में बहुत कम होते है, जो कि इतने बड़े पद पर कार्यरत होने के बाद भी अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित करते है। और एक अलग ही रूतबे और व्यवहार के साथ काम करते है। आज हम आपको बिहार के एक ऐसे डीएम के बारे में बताने वाले है जिनका नाम है उदयन मिश्रा। और उनके बारे में जानकार हेरान जो जायेंगे। उदयन मिश्रा ने निरिक्षण के दौरान स्कूल के बच्चो के साथ बैठकर ही खाना खाया। और उनकी ये खाना कहते हुए वीडियो बहुत वायरल हो रही है , और हर कोई उनकी तारीफ़ करते नहीं रथक रहा है।

बिहार के कटिहार जिले के है ये डीएम साहब
बिहार के कटिहार जिले के है ये डीएम साहब

बिहार के कटिहार जिले के है ये उदयन मिश्रा

बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के रौतारा पंचायत में विकास योजना सहित जन वितरण प्रणाली व आंगनबाड़ी केंद्र सहित स्कूलों का डीएम साहब द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमे उन्होंने खाद्य योजना के दौरान बंट रहे खाने का स्वाद खुद भी चखा। और वही के बच्चो के साथ स्वंय ज़मीन पर बैठकर निरिक्षण किया। और उन्होंने खुद भी उस खाने को खाया। ये साबित कर भी कर दिया कि, वाकई वो एक ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए व्यक्ति है।

भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु किया भोजन
भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु किया भोजन

इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी चायवाला कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, आज हिमांशु गुप्ता मेहनत से बन गए है आईएएस अफसर, कुछ ऐसी कहानी है इस चायवाला की

उदयन मिश्रा भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु किया भोजन

उद्यान मिश्रा जो कि एक डीएम के पद पर है। उन्होंने स्वयं भोजन के गुणवत्ता की जांच पड़ताल करने के लिए उस खाने को चखा और खाने की जांच भी की, जिसके लिए उन्होंने खुद खाना खाया। और निरिक्षण किया, ये सब देखकर वहां के शिक्षक और अधिकारी हैरान हो गए। क्योकि इससे पहले किसी भी अधिकारियो स्वयं इस तरह से खाने की जांच नहीं की।

विद्यालयों में पंखे लगवाने का दिया आश्वासन
विद्यालयों में पंखे लगवाने का दिया आश्वासन

 विद्यालयों में पंखे लगवाने का दिया आश्वासन

बता दे कि, भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताते हुए उन्होंने कहा कि, भोजन को थोड़ा ओर ठीक करने की ज़रूरत है। नए बदलाव किये जायेंगे। और साथ ही DM ने गर्मी के हाल देखते हुए ये भी कहा कि, जल्द ही विद्यालयों में पंखे लगवाए जायेंगे।

इसे भी अवश्य पढ़े:-टीम इंडिया के तेज़ तर्र्रार गेंदबाज़ दीपक चाहर बन गए है दूल्हे, गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग लिए सात फेरे, आगरा में

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel