iQOO Z10 : नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको iQOO कंपनी के नए स्मार्टफोन “iQOO Z10” के बारे मे बताने वाला हु। भारतीय बाजार मे iQOO कंपनी के फ़ोन्स ने तहलका मचा रखा है इस कंपनी के सभी फ़ोन बहुत ही जबरदस्त है, ऐसे मे कंपनी नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है। कंपनी ने बताया है की ये स्मार्टफोन अप्रैल को लांच होने वाला है, इस फ़ोन मे आपको 7300mAh की बैटरी देखने को मिलेगा जिस से आप अपना फ़ोन लम्बे समय तक चला सकते हो और साथ ही इसमें आपको जबरदस्त कैमरा भी मिल जायेगा। इस फ़ोन के सभी फीचर्स जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पड़े।
iQOO Z10 की लांच डेट
iQOO कंपनी ने बताया है की ये स्मार्टफोन 11 अप्रैल 2025 को भारत मे लांच होने वाला है। मार्किट की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने ये फ़ोन लांच करने की सोची है। इस फ़ोन की बैटरी इतनी जबरदस्त है की आप ये फ़ोन 2 दिन तक भी आराम से चला सकते है, और इस फ़ोन का लुक भी बहुत जबरदस्त है जो इसे बाकि फ़ोन से काफी अलग बनता है। इस फ़ोन कुछ खास बातें है जो इसे भारतीय बाजार मे बाकि फ़ोन्स से अलग बनता है
- इस फ़ोन मे आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 या स्नैपड्रैगन 8s एलीट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
- इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का तगड़ा कैमरा देखने को मिल जायेगा।
- इस स्मार्टफोन में आपको 5G सपोर्ट भी मिल जायेगा।
- इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल जायेगा जिस से आप अपना फ़ोन जल्दी चार्ज कर सकते है।
- इसमें आपको 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी।

iQOO Z10 के फीचर्स
iQOO Z10 के फीचर्स काफी जबरदस्त है जो की इसे बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग और बेहतर बनाता है, ये फ़ोन गेम लवर्स के लिए सबसे बेस्ट है क्युकी इसमें आपको काफी जबरदस्त प्रोसेसर मिलेगा और बैटरी भी बहुत जबरदस्त है।
और देखिये : Vivo New Phone
विशेषता (Feature) | विवरण (Details) |
---|---|
डिस्प्ले (Display) | 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले |
प्रोसेसर (Processor) | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 |
रैम (RAM) | 8GB/12GB |
स्टोरेज (Storage) | 128GB/256GB |
कैमरा (Camera) | 64MP + 2MP |
फ्रंट कैमरा (Front Camera) | 16MP |
बैटरी (Battery) | 7300mAh, 90W फास्ट चार्जिंग |
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) | फ़नटच OS 15 के साथ एंड्रॉइड 15 |
कनेक्टिविटी (Connectivity) | 5G Support |
अन्य फीचर्स (Other Features) | वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट |
iQOO Z10 की कीमत
iQOO Z10 की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया लेकिन फिर भी इस फ़ोन की कीमत बाकी स्मार्टफोन्स के कम ही होगी और इस फ़ोन मे आपको अलग अलग वैरिएंट्स देखने को मिलेंगे और साथ ही अलग अलग वैरिएंट्स के हिसाब से कीमत भी अलग अलग होगी। iQOO Z10 8GB + 128GB की अनुमानित कीमत ₹18,999 से ₹20,999 के बीच हो सकती है और iQOO Z10 12GB + 256GB की अनुमानित कीमत ₹22,999 से ₹24,999 के बीच हो सकती है। अगर आपको इस फ़ोन की सही कीमत देखनी है तो आपको फ़ोन लांच होने का इंतज़ार करना होगा या फिर फ़ोन के ऑफिसियल साइट पे चेक करना होगा।
iQOO Z10 का ये फोन भारतीय बाजार में एक गेम चंगेर फ़ोन होने वाला है और ये फ़ोन बाकी सभी फ़ोन्स की टक्कर देने वाला है। कंपनी ने ये फ़ोन उपभोग्ताओ की जरूरतों को देख कर बनायीं है जिस वजह से इस फ़ोन मे आपको जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे और साथ ही कीमत भी काफी कम रहेगी। जो भी व्यक्ति ऐसे फ़ोन की तलाश मे है जिसकी कीमत भी कम हो और फीचर्स भी काफी जबरदस्त हो उनके लिए iQOO की तरफ से आने वाला iQOO Z10 सबसे बेस्ट रहने वाला है।
iQOO Z10 से जुड़े सवाल जवाब
iQOO Z10 कब लांच होने वाला है ?
11 अप्रैल 2025
iQOO Z10 की बैटरी कितनी है ?
7300mAh
अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो मेरे आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वाले के साथ शेयर जरूर करे।