महिलाए आज किसी भी क्षेत्र में किसी से भी कम नहीं हैं, और उन्होंने शुरू से ही अपने आप को हर क्षेत्र में साबित किया हैं, और सफलता हासिल की हैं, और आज की सशक्त भारत की महिलाये किसी से भी किसी क्षेत्र मे कम नहीं हैं, और शुरू से ही संघर्ष पूर्ण जीवन जीती आ रही हैं, लेकिन मुश्किलों के बाद भी उन्होंने खुद को हमेशा साबित किया हैं, एक ऐसी महिला की कहानी आज हम आपको बातएंगे, जिन्होंने न सिर्फ सफलता हासिल की, बल्कि सफलता से पहले कई मुश्किलों का सामना भी किया, उनका नाम हैं कृष्णा यादव (अचार व्यापार) उनकी मेहनत कभी मात्र 2000 रुपए से उन्होंने अचार बनाने का काम शुरू किया था औरत आज उनका यही बिसनेस करोड़ो तक जा पंहुचा हैं, ये उनकी मेहनत का ही नतीजा हैं, जो आज वो यहां पर हैं!
दिल्ली की रहने वाली हैं कृष्णा यादव
बता दे कि कृष्णा यादव दिल्ली की नज़फगढ़ की रहने वाली हैं, और उन्होंने ये अचार बनाने का काम एक छोटे से कमरे से शुरू किया था , आज वो एक अपनी खुद की 4 यूनिट चला रही हैं, और न सिर्फ ये खुद मुनाफा कमा रही हैं, बल्कि अपनी जैसे करीब 100 महिलाओं को रोज़गार भी दे रही हैं, ये वाकई बहुत गर्व की बात हैं, और एक कम पढ़ी लिखी महिला के लिए अपने आप में होंसला देने वाली बात हैं !
प्रधान मंत्री भी कर चुके हैं सम्मानित
बता दे, कि कृष्णा यादव को उनके इस सराहनीय काम के लिए खुद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी सम्मानित कर चुके हैं, और उन्हें 8 मार्च 2016 को महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा चुका हैं, जो कि बहुत सम्मान की बात हैं, क्योकि आज कृष्णा यादव एक आम महिला के भी प्रेरणा बन चुकी हैं, और उन सभी गरीब महिलाओं को भी रोज़गार दे रही हैं,और कमाई का कोई जरिया नहीं है!
150 से ज्यादा वैरायटी रखती हैं आचार की
बता दे, कि कृष्णा यादव (कृष्णा यादव अचार व्यापार) अपनी आज 4 यूनिट चलाती हैं, और करीब 150 से ज्यादा अचार की वैरायटी रखती हैं,और अपना अचार का व्यापार करती हैं, और तो देश की हर महिला के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं, और उनका बनाया हुआ अचार आज हर कोई खाना पसंद करता हैं, और तारीफ करता है !
कभी स्कूल नहीं गयी, और आज हैं 5 करोड़ रुपए का टर्न ओवर
कृष्णा यादव जी बताती हैं, वो पढ़ी लिखी नहीं हैं, और कभी स्कूल नहीं गयीऔर शुरू से ही मुश्किलों में ही रहे, लेकिन वो अपने एक दोस्त से 500 रुपेय उधर लेकर दिल्ली परिवार के साथ रहने आ गयी और वही आकर ये काम शुरू किया, और आज उनका ये व्यापार 5 करोड़ का टर्न ओवर पर आ चुका हैं !
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!