Uttarakhand Top Tourist Places : गर्मियों में घूमने का प्लान? उत्तराखंड की ये 10 जगहें हैं स्वर्ग से कम नहीं, नंबर 7 पर हर कोई जाना चाहता है

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल (Uttarakhand Top Tourist Places) : जैसे की आप सब जानते है गर्मियों के समय हर कोई घूमने के लिए ठन्डे इलाको मे जाते है। जैसे की दिल्ली, उत्तरप्रदेश, हरयाणा या अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड घूमने आते है, ऐसे मे बहुत से लोगो को बढ़िया घूमने की जगह नहीं पता होती। आपको बता दे की उत्तराखंड को देवो की भूमि भी कहा जाता है और उत्तराखंड अपनी संस्कृति और सूंदर सूंदर पहाड़ो की वजह से पर्यटको को बहुत ज्यादा पसंद आती है। आज इस आर्टिकल के जरिये आपको हम उत्तराखंड के 10 सबसे बडिया जगह के बारे मे बताएंगे जैसे की देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश जैसे बडिया बडिया जगह के बारे मे बताएंगे।

उत्तराखंड में घूमने लायक 10 पर्यटन स्थल Uttarakhand Top Tourist Places

उत्तराखंड घूमने के लिए लोग हर साल आते रहते है, देश-विदेश से लोग घूमने आते है और साफ पर्यावरण और सूंदर सूंदर पहाड़ो मे घूमने का आनंद लेते है और साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति भी उन्हें बहुत पसंद आती है। वैसे तो उत्तराखंड में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है लेकिन ये 10 जगह गर्मियों मे घूमने के लिए सबसे बडिया है।

हरिद्वार (Haridwar)

हरिद्वार एक तीर्थस्थल है और हरिद्वार को “हर की पौड़ी” भी कहा जाता है। हरिद्वार में बहुत सारे मंदिर है और हरिद्वार गंगा नदी की किनारे स्थित है। ऐसा माना जाता है की हरिद्वार की गंगा नदी में नहाने से सारे पाप धूल जाते है और साथ ही लोग हरिद्वार मे डुबकी लगाने या नहाने आते है।

Haridwar
Haridwar

ऋषिकेश (Rishikesh)

ऋषिकेश को “योगनगरी” या “योगा कैपिटल” भी कहा जाता है। ऋषिकेश मे ज्यादातर विदेशी लोग घूमने आते है उन्हें ऋषिकेश की संस्कृति बहुत पसंद आते है। ऋषिकेश मे हर दिन शाम को गंगा आरती होती है जिसे देखने बहुत से लोग आते है। ऋषिकेश रिवर राफ्टिंग के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है।

Rishikesh
Rishikesh

मसूरी (Mussoorie)

आज के समय मसूरी एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध क्युकी मसूरीके टॉप से पूरा देहरादून सूंदर सा दिखाई देता है। मसूरी को “पहाड़ो की रानी” भी कहा जाता है क्युकी मसूरी मे बहुत से सूंदर सूंदर पहाड़ है, बहुत से लोग शाम के समय मसूरी घूमने जाते है।

और देखिये : Kedarnath Ropeway updates

Mussoorie
Mussoorie

नैनीताल (Nainital)

नैनीताल एक हिल स्टेशन है जो भी बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। नैनीताल मे बहुत ही बड़ा झील है जिसमे लोग बोटिंग करते है। ज्यादातर लोग रात के समय घूमने जाते है क्युकी रात के वक्त नैनीताल बहुत सूंदर दीखता है। नैनीताल मे बहुत प्रसिद्ध “नैना देवी मंदिर” मंदिर भी है। और नैनीताल मे “मॉल रोड” भी बहुत प्रसिद्ध है।

Nainital
Nainital

औली (Auli)

उत्तराखंड के चमोली जिले सूंदर सा औली स्थित है जो की स्कीइंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और साथ ही रोपवे भी है जिमे सफर करके पपुरे औली के मजे ले सकते है। औली को “मिनी स्विट्जरलैंड” के नाम से भी जाना जाता है।

Auli
Auli

केदारनाथ (Kedarnath)

केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले मे स्थित है। केदारनाथ मंदिर भारत के मंदिरो मे से सबसे जायदा प्रसिद्ध मंदिर है। बहुत से लोग देश विदेश से हर साल केदारनाथ मंदिर मे दर्शन करने आते है। केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी नदी के पास 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित यह है और केदारनाथ मंदिर बाबा भोलेनाथ के लिए जाना जाता है।

Kedarnath
Kedarnath

तुंगनाथ चोपता (Tungnath Chopta)

चोपता एक बहुत ही प्रसिद्ध है ये रुद्रप्रयाग में स्थित है और चोपता मे तुंगनाथ मंदिर भी है जो की बाबा भोलेनाथ के लिए प्रसिद्ध है। तुंगनाथ मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर है। तुंगनाथ मंदिर के ऊपर चंद्रशिला ट्रेक भी है, वहा से पहाड़ बहुत बडिया दीखते है।

Tungnath Chopta
Tungnath Chopta

जिम कॉर्बेट (Jim Corbett)

आपको बता दे की जिम कॉर्बेट एक नेशनल पार्क है जो की बहुत ही प्रसिद्ध है। इस पार्क मे बहुत से अलग अलग प्रकार के पशु पक्षिया है। लोग अलग अलग देश से ये नेशनल पार्क देखने आते है। इस पार्क मे सबसे प्रसिद्ध जंगल सफारी है जिसमे सफर करके पूरा जंगल देख सकते है।

Jim Corbett
Jim Corbett

मुनस्यारी (Munsiyari)

उत्तराखंड में मुनस्यारी बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है हिल स्टेशन के लिए। यहाँ से बर्फीले पहाड़ और हिमालय दीखते है और साथ ही हरे भरे जंगल दीखते है। यहाँ आकर लोग ट्रैकिंग भी करते है।

Munsiyari
Munsiyari

बद्रीनाथ (Badrinath)

बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। बद्रीनाथ चार धाम मे से एक मंदिर है जहा घूमने के लिए लोग हर साल आते है। बद्रीनाथ मंदिर नदी से लगभग 3.1 किलोमीटर की उचाईं पर अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है।

Badrinath
Badrinath

Uttarakhand Top Tourist Places में लोग हर साल देश भर से उत्तराखंड घूमने आते है लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता की कहा घूमना है, ऐसे मे वे लोग ऊपर दिए गए 10 जगह घूमने जा सकते है जो की उत्तराखंड मे प्रसिद्ध है। और साथ ही आपको बता दे की अगर आप उत्तराखंड घूमने आ रहे है पूरी तयारी के साथ आये क्युकी पहाड़ो मे बहुत खतरा है इसलिए अच्छे से तयारी करके जरूर आना।

FAQ

उत्तराखंड में घूमने के लिए 3 सबसे बढ़िया जगह कौनसी है?

केदारनाथ, तुंगनाथ चोपता और नैनीताल

उत्तराखंड में घूमने के लिए 5 सबसे बढ़िया जगह कौनसी है?

मसूरी, ऋषिकेश, केदारनाथ, तुंगनाथ चोपता और नैनीताल

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो मेरे आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वाले के साथ शेयर जरूर करे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram