सोनू सूद ने कर दिखाया, 4 हाथ और 4 पैर वाली मासूम बच्ची का कराया ऑपरेशन

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हो मगर असल ज़िंदगी में वो गरीबों के लिए मसीहा हैं। पिछले दिनों बिहार के नवादा जिले के एक गरीब परिवार में चार हाथ और चार पैर वाली बच्ची चौमुखी का वीडियो वायरल हुआ। गरीब परिवार की बच्ची चौमुखी के चार हाथ और चार पैर थे जिसके इलाज के लिए परिवार के पास पैसा नहीं था। मदद के लिए बच्ची का परिवार भटक रहा था पर सरकारी महकमे से किसी ने मदद नहीं की जिसके बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था।सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्ची का इलाज शुरू हो चुका है। सोनू सूद की मदद से करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटा दिए गए हैं। किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी।

किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी।
किरण अस्पताल के डॉक्टरों ने करीब 7 घंटों के ऑपरेशन के बाद चौमुखी के अतिरिक्त हाथ और पैर हटाकर उसे नई जिंदगी दी।

इसे भी पढ़े :- अभी तक नहीं सुलझी है गुत्थी सुशांत सिंह राजपूत की जाने क्या वजह होगी

सोनू सूद ने दिया नया जीवन

चौमुखी वारिसलीगंज प्रखंड के हेमदा गांव की रहने वाली है। जन्म के समय से ही चौमुखी के पेट से दो हाथ और दो पैर निकले हुए थे। इतना ही नहीं चौमुखी के परिवार के कई लोग दिव्यांग हैं। पर गरीबी के कारण किसी का इलाज नहीं हो पाया। परिवार का कहना है की चौमुखी के पिता मजदूरी कर परिवार का किसी तरह भरण पोषण करते हैं। ऐसे में वह इलाज के लिए रुपये इकट्ठा करने में असमर्थ हैं।

सोनू सूद ने दिया नया जीवन
सोनू सूद ने दिया नया जीवन

सोशल मीडिया के जरिए सोनू सूद को चौमुखी के बारे में पता चला तो उन्होंने चौमुखी का ऑपरेशन कराने का फैसला किया। चौमुखी और उसके परिवार को सोनू सूद ने मुंबई बुलाया जहां उन्होंने चौमुखी और उनके परिवार से मुलाकात की। इसके बाद चौमुखी को ऑपरेशन के लिए सूरत भेजा गया जहां उसका सफल ऑपरेशन हो चुका है और अब वो सामान्य बच्ची है।

 सोनू सूद ने की मदद

दूसरों की मदद करने में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद  का कोई मुकाबला नहीं है।कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर आज तक सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं।सोनू सूद की इस मददगार छवि और मानवीय गुण के चलते उनके फैंस और मदद पाने वाली गरीब परिवार दोनों उन्हें मसीहा कह कर बुलाने लगे है।

 सोनू सूद ने की मदद
सोनू सूद ने की मदद

ताजा मामले में सोनू ने एक चार पैर और चार हाथ की बच्ची का ऑपरेशन कराया तो उस मासूम चहुमुखी की जिंदगी भी बदल गई है।

इसे भी पढ़े :- सचिन तेंदुलकर हो गए थे सुशांत सिंह राजपूत की बैटिंग के फैन, अर्जुन की बाउंसर पर खेला था शॉट

ढाई साल की चहुंमुखी कुमारी चहुमुखी फिलहाल एकदम ठीक है उसकी हालत भी बेहतर हो रही है लेकिन फिर भी उसे कुछ दिनों के लिए और अस्पताल में रहना होगा। इसके बाद वह एक सामान्‍य बच्‍ची की तरह अस्पताल से बाहर आएगी और आम बच्‍ची की तरह रह सकेगी।सोनू  ने चहुंमुखी की सर्जरी पर आने वाला पूरा खर्च खुद वहन किया है। इससे पहले 28 मई को सोनू ने कहा था, ‘टेंशन मत लीजिए मैनें उस बच्ची का इलाज शुरू करा दिया है बस दुआ करिएगा।

मासूम बच्ची का कराया ऑपरेशन
मासूम बच्ची का कराया ऑपरेशन

सौर पंचायत की मुखिया गुड़िया के पति दिलीप चहुंमुखी और उसके परिवार को लेकर मुंबई गए थे।वहां सोनू सूद ने चहुंमुखी से मुलाकात कर उसे सूरत भेजा था।सूरत में एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम ने उसका चेकअप किया फिर 7 घंटे तक चली सर्जरी के बाद चहुंमुखी की जिंदगी बदल गई। वहीं उसके मां-बाप के चेहरे की रंगत लौट आई है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel