शौक को बनाया कमाई का ज़रिया, शुरू किया था 2000 रुपए से, आज हो चूका है 1000 का टर्न ओवर, टिफ़िन सर्विस का है बिज़नेस

औरते चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती है । बस उनमे इच्छा शक्ति होनी चाहिए। और महिलाओ की पुरुषो की शक्ति बहुत मजबूत हो सकती है। इसलिए वह भी कोई भी काम कर सकती है। और आजकल की महिलाये तो आधुनिकता के साथ आगे बढ़ रही है। और अपनी पहचान बना रही है। चाहे फिर कोई भी क्षेत्र है। पूरी तरह से वे अपने आप को साबित कर ही देती है। आज हम जिस महिला शक्ति की कहानी आपके सामने लेकर आये है, उनका नाम, है ललिता पाटिल। जो कि महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली है। और उन्होंने कभी सिर्फ 2000 रुपए से अपने बिज़नेस की शुरुआत की थी। और आज वो उसी बिज़नेस से करीबन 1000 करोड़ का टर्न ओवर भी बना चुकी है। और खास बात तो ये है कि, ललिता पाटिल जी को खाना बनाने का शौक था। और उस शौक को उन्होंने कुछ इस तरह से अपनी कमाई का जरिया बना दिया कि, आज वो न सिर्फ खुद सशक्त बन गयी है, बल्कि दुसरी महिलाओ को भी रोज़गार दे रही है।

खाने के बिज़नेस से पहले ललिता जी टूशन पढ़ाने का काम करती थी।
खाने के बिज़नेस से पहले ललिता जी टूशन पढ़ाने का काम करती थी।

पहले पढ़ाती थी टूशन, और फिर जॉब भी की

बता दे कि, खाने के बिज़नेस से पहले ललिता जी टूशन पढ़ाने का काम करती थी। और उन्होंने एक फार्मेसी कम्पनी में दवाइयां भी बेचने का काम किया। लेकिन वो अपने काम से ख़ुश नहीं थी। जिसके कारण उनके मन में अपना खुद का कुछ व्यापार करने का विचार था। और उन्होंने ऐसा किया भी। और वो खाना बनाने का अशोक रखती थी और उनके हाथ का खाना भी बहुत बढ़िया है। जिसकी वजह से उन्होंने टिफ़िन सर्विस के बारे में सोचा था।

ललिता ने एक संस्था TOTO हेल्प लोन से मदद ली थी।
ललिता ने एक संस्था TOTO हेल्प लोन से मदद ली थी।

इसे भी अवश्य पढ़े:-एक जानवर की मौत से बदल गयी ज़िंदगी, बन गए 200 जानवरो के लिए मसीहा, संवार रहे है इन मासूमो की ज़िंदगी

ललिता पाटिल लोन लेकर बढ़ाया काम

ललिता tiffin service  ने अपने पास रखे हुए 2000 रुपेय से काम तो शुरु कर दिया, लेकिन उनका काम उन्हें आगे बढ़ाना था। हांलाकी उनका काम बिलकुल सही चल रहा था लेकिन ललिता जी को अपनी पहचान एक बुसिनेस वुमन के रूप में स्थापित करना चाहती थी। जिससे उन्हें रिस्पेक्ट मिले। इसके लिए उन्होंने अपने काम को बढ़ाने के बारे में सोचा। और लोन लेने के लिए भी कई जगह पर बात की थी। लेकिन उन्हें कई लोन नहीं मिल पा रहा था। फिर उन्होंने एक संस्था TOTO हेल्प लोन से मदद ली थी। और उन्होंने काम को आगे बढाया । आज उनके इस खाने का बिज़नेस का टर्न ओवर ही करीब 1000 करोड़ रुपए है।

ललिता ने एक संस्था TOTO हेल्प लोन से मदद ली थी। और उन्होंने काम को आगे बढाया ।
ललिता ने एक संस्था TOTO हेल्प लोन से मदद ली थी। और उन्होंने काम को आगे बढाया ।

इसे भी अवश्य पढ़े:-लक्ज़री सुविधाए रखते है ऑटो में ये रिक्शा ड्राइवर, खुद है 11 वी पास, लेकिन बड़ो बड़ो को सिखा रहा है मैनेजमेंट

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel