लंदन से लौटी बेटी ने पापा के शौक को बदल दिया बिज़नेस में, पिता ने अचार बनाया, तो बेटी ने बना डाली उसी अचार से करोड़ो की कम्पनी

माता पिता कितनी मेहनत से अपनी बच्चो को बड़ा करते है। उन्हें पालते है, उनके सपनो को अपना मानकर उनका सम्मान करते है। और सपनो को अपने जीवन का लक्ष्य बना लेते है। और अगर बच्चे भी लायक निकल जाय, तो फिर तो माता पिता का भी जीवन सफल हो जाता है। और बेटो से ज्यादा बेटी माता पिता का ध्यान रखती है। क्योकि बेटियां हर घर की शान और मान होती है। ऐसी ही एक बेटी है, जिसने अपने पापा के शोक को एक बिज़नेस में तब्दील करके उनके हुनर को न सिर्फ एक पहचान दी, बल्कि उन्हें ओर भी सक्षम बना दिया। उस बेटी का नाम है निहारिका भार्गव, जो कि दिल्ली में पली बड़ी। और अपने पापा के शौक को एक नई पहचान दे दी। और कुछ ही सालो में अपनी मेहनत से उसी अचार के शौक को एक बिज़नेस की पहचान देदी।

निहारिका भार्गव दिल्ली में जन्मी है ,और उन्होंने लंदन में भी पढ़कर आयी है
निहारिका भार्गव दिल्ली में जन्मी है ,और उन्होंने लंदन में भी पढ़कर आयी है

लंदन से सीखकर आयी बिज़नेस के गुर

बता दे कि, निहारिका भार्गव दिल्ली में जन्मी है ,और उन्होंने लंदन में भी पढ़कर आयी है। और बहुत से व्यापार और बिज़नेस के गुर उन्होंने वही सीखे। और उन्ही बिज़नेस टिप्स को उन्होंने यहाँ भारत में अपने पिता के हुनर को पहचान देने के लिए है भी किया था। उन्होंने महज़ 3 साल में अचार के इस बिज़नेस को करोड़ो के टर्नओवर तक पंहुचा दिया है।

निहारिका मल्टीनेशनल कम्पनी में करती थी जॉब
निहारिका मल्टीनेशनल कम्पनी में करती थी जॉब

मल्टीनेशनल कम्पनी में करती थी जॉब

लंदन से लौटकर आने के बाद निहारिका भार्गव ने कई जगह जॉब के लिये कोशिश की। और उन्हें गुड़गांव की एक कम्पनी में जॉब भी मिल गयी थी। हालाँकि कुछ समय के बाद निहारिका का मन इस जॉब में नहीं लगा ,क्योकि वो कुछ खुद का काम करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने जब अपने पिता से कहा कि, आप इस अचार से व्यापार क्यों नहीं करते, तो उस वक़्त उनके पिता ने हंसकर टाल दिया था। लेकिन निहारिका ने हार नहीं मानी ,और बिज़नेस की तैयारी कर ली।

 निहारिका ने साल 2017 में "द लिटिल फार्म "के नाम से एक कम्पनी की शुरुआत की।
निहारिका ने साल 2017 में “द लिटिल फार्म “के नाम से एक कम्पनी की शुरुआत की।

इसे भी अवश्य पढ़े:-सपना था अफसर बनकर देश सेवा करने का, जूनून ऐसा था कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी तक की, और मेहनत करके बन गए सेना में लेफ…

निहारिका भार्गव शुरू किया “द लिटिल फार्म”

निहारिका को ये अचार बनाकर बेचने का आईडिया भा गया। और उन्होंने साल 2017 में “द लिटिल फार्म “के नाम से एक कम्पनी की शुरुआत की। जिसमे उन्होंने अपने पिता जी के बने हुए 50 से भी ज्यादा वैरायटी के अचार रखती है। और और उन्होंने 20 से ज्यादा लोगों को रोज़गार भी दिया हुआ है। और आज उनकी ये कम्पनी लाखों नहीं बल्कि करोड़ो का फायदा कमा रही है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-वकालत करके हासिल की डिग्री, लेकिन ट्रक ड्राइविंग करके बनायीं पहचान, और बन गयी पहली महिला ड्राइवर

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel