एक मिसाल बन चुकी है ये किसान चाची, साइकिल से घूम घूम कर बांटती है अनुभव, एक ऐसा स्टार्ट अप आईडिया जिसने पंहुचा दिया पद्म श्री तक

महिलाए किसी से भी किसी क्षेत्र में अब किसी से कम नहीं है। और इस बात का प्रमाण वो समय समय पर देती रहती है। और वाकई ही महिलाओ का कोई जवाब नहीं है। हर क्षेत्र में महिलाओ ने पुरुषो के समान ही अपना स्थापत्य जमाया हुआ है। और हर तरह से महिलाए आगे है। और आजकल तो वे वो भी काम कर रही है, जो सिर्फ पुरुषो के लायक ही समझा जाता रहा है। जैसे की पायलट बनना, ट्रक ड्राइवर आदि। लेकिन अब महिलाओ का भी इन क्षेत्रों में एक अलग ही बोल बाला है ,आज हम जिस महिला की कहानी लेकर आये है, उन्हें पहले साइकिल चाची के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब उन्हें उनके काम की वजह से “किसान चाची” के नाम से जाना जाता है। उनका नाम, है राजकुमारी देवी। किसान चाची जो कि मुजफ्फनगर के सर्रैया की रहने वाली है।

गरीब परिवार मे जन्मी है राजकुमारी देवी
गरीब परिवार मे जन्मी है राजकुमारी देवी

गरीब परिवार मे जन्मी है “किसान चाची”

बता दे कि, राजकुमारी देवी का जन्म मुजफ्फनगर के सर्रैया में रहने वाली है। और उनका जन्म एक बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था। और उन्होंने बचपन से ही परेशानियां झेली थी। और उनका विवाह भी एक गरीब परिवार में ही हो गया था गया। जिसके कारण उन्हें शादी में मिली कुछ ज़मीन से ही कमाई करने की सोची , और उन्होंने साइकिल से रोज़ कुछ मिलो दूर जा जाकर अपने अनुभव बांटा है। और आज उन्हें किसान चाची के नाम से भी जाना जाता है।

राजकुमारी देवी जी पूसा कृषि विश्विद्यालय से प्राप्त की ट्रेनिंग
राजकुमारी देवी जी पूसा कृषि विश्विद्यालय से प्राप्त की ट्रेनिंग

पूसा कृषि विश्विद्यालय से प्राप्त की ट्रेनिंग

बता दे कि, राजकुमारी देवी जी को उनकी शादी के कुछ साल के के बाद बंटवारे में 2 .5 एकड़ ज़मीन मिली थी। और उन्होंने खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। और इसके लिए उन्होंने पूसा विश्वविद्यालय से ट्रेनिंग प्राप्त की है। और खेती की बारीकियों को भी समझा। और अपने खेतो में भी कृषि की शुरुआत की , जिसमे उन्होंने पपीते कि खेती के साथ साथ ओल की भी खेती की शुरुआत की थी। और उसे बाज़ार में बेचने के बजाय आचार बेचने के बारे में सोचा। और अचार का बिज़नेस का नाम “किसान चाची अचार” के नाम से शुरू किया।

किसान चाची मिला पदम् श्री सम्मान
किसान चाची मिला पदम् श्री सम्मान

इसे भी अवश्य पढ़े:-फूल बेचने के लिए कभी सड़को पर दौड़ा करती थी ये लड़की, आज गरीबी को मात देकर पहुंच चुकी है, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में, कर…

मिला पदम् श्री सम्मान

किसान चाची के नाम से मशहूर हो चुकी राजकुमारी देवी जी ने के महिलाओं को रोज़गार देने का काम किया है। और उनके इन कामो से प्रभावित होकर उन्हें भारत सरकार की तरफ से पदम् श्री सम्मान मिल चुका है।

इसे भी अवश्य पढ़े:-कभी सोडा बेचने से शुरू हुए काम को पहुंचा दिया आइसक्रीम के बेहतरीन ब्रांड तक, गुलाम भारत के समय शुरू हुआ ये काम, कैस

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel